सैनिक को झांसा देकर 40 लाख की ठगी

ग्वालियर।ग्वालियर में एक  सैनिक को बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। रोड लाइंस के काम में हर महीने हजारों रुपए कमाने का झांसा देकर सैनिक से पैसे लिए। लेकिन आरोपियों ने न तो प्रॉफिट दिया, न ही रुपए लौटाए। जिसकी शिकायत थाने में की। पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

   मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का हैं। आदितयपुरम में रहने सशस्त्र सीमा बल व्दितीय वाहिनी में तैनात सैनिक सत्यवान सिंह  आदित्यपुरम में रहते हैं और श्रीनगर के बारामूला जिले में पदस्थ हैं।सैनिक सत्यवान के दोस्त अनुराग चौहान, नीरज शर्मा और सूरज हर्षाना ने गुरुकृपा रोड लाइंस के नाम से अपने मामा के साथ व्यवसाय करने को बात कही। फर्म में अभी पैसों की आवश्यकता और मदद करने पर पार्टनर व अच्छा हिस्सा देने की बात कर 40 लाख रुपए की मांगे।आरोपियों ने सैनिक को झांसा दिया कि कहा कि 90 हजार रुपए महीना कमा रहे हैं, यह उसे मिलेगा। साथ ही 38 हजार रुपए लाभांश भी दिया जाएगा।इन बातो का एक लिखित अनुबंध कर 40 लाख ले लिया। इसके बाद तीनों ने न मासिक 90 हजार रुपए दिए, न ही लाभांश के 40 प्रतिशत दिया।पैसे मांगने पर  टालमटोल करते रहे। ऐसे सैनिक को ठगी का एहसास हुआ। उसने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा