सत्संग में भगदड़, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक श्रद्धालु घायल

हाथरस।उत्तर प्रदेश हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई।इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई है। वही 100 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं।मरने ओर घायल होने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।

जानकारी के अनुसार सत्संग में अचानक भगदड़ मची। भगदड़ का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को एक जगह रोकने के कारण सांस लेने की समस्या सामने आई है। इस कारण कई लोग मौके पर बेहोश हो गए थे।फिलहाल,  इस घटना की जांच की जा रही है।

हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन  

हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी जांच करेगी. अलीगढ के कमिश्नर भी जांच करेंगे।

मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी