सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा 3 अगस्त से,अनिरूद्ध नागपुरकर संयोजक, ध्रुव देखणे सहसंयोजक मनोनीत

इंदौर।भाषा, संस्कृति और कला को समर्पित संस्था सानंद न्यास द्वारा 19वीं सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा' का आयोजन आगामी दिनांक 3 से 6 एवं 8 से 11 अगस्त 2024 तक स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, इंदौर में होगा। स्पर्धा में दर्शकों के लिये प्रवेश निः शुल्क एवं खुला रहेगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री जयंत भिसे एवं मानद सचिव श्री संजीव वावीकर ने बताया कि इंदौर नगर के सांस्कृतिक क्षेत्र में 'सानंद' ने अपना अलग श्रेष्ठ स्थान बना रखा है। मनोरंजन के साथ साथ सानंद न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए स्थानीय शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहित करने की मंशा से 'सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा' का आयोजन गत 18 वर्षों से कर रहा है।स्पर्धा आयोजन सफलता हेतु श्री अनिरूद्ध नागपुरकर संयोजक, सानंद मित्र ध्रुव देखणे सहसंयोजक को मनोनीत किया गया है।
नाट्यस्पर्धा की सफलता हेतु व्यापक तैयारीयाँ शुरू हो गई है। नाट्यस्पर्धा में विजयी स्पर्धकों को सुविख्यात चरित्र अभिनेता श्री अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित प्रथम पुरस्कार-पु. ल. देशपांडे की स्मृति में रु. 50,000/- द्वितीय पं. सत्यदेव दुबे की स्मृति में रू. 30,000/- तथा तृतीय-बाबा डिके की स्मृति में 20,000/- नगद घोषित किये हैं, साथही विजेता दल को स्मृतिचिह्न सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्णपदक, रजतपदक तथा सहभागिता के लिये सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिये जायेंगें।
मनोरंजन के साथ नाटक यह लोक शिक्षण एवं लोक जागरण का सशक्त माध्यम सिद्ध हुवा हैं। मराठी भाषा में नाट्य विधा की 150 वर्षों की उज्ज्वल परंपरा रही है। मराठी नाटक निरंतर बढता रहे, प्रेक्षकों की रूचि प्रगल्भ हो तथा इस बहाने सभी रसिकजन एकत्रित हो, मेलजोल बना रहे। इसके लिये व्यासपीठ और अवसर, मंच के रूप में प्राप्त हो तथा खासकर युवा वर्ग इन रचनात्मक गतिविधियों से जुडे और जिनमे प्रतिभा हो उनको अपनी प्रतिभा दशनि का मौका मिले, इस दृष्टिकोण से 'सानंद न्यास' इस वर्ष पुनः दि. 3 से 6 एवं 8 से 11 अगस्त 2024 तक मराठी नाटकों की स्पर्धा का आयोजन कर रहा है। स्पर्धा का यह 19वां वर्ष है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा