ग्वालियर में "इज ऑफ डूइंग बिजनेस कान्क्लेव एंड क्लिनिक" हुई संपन्न,ऊर्जा विभाग द्वारा 35 से अधिक समस्याओं का मौके पर निराकरण, स्टॉल के माध्यम से दी जानकारी
भोपाल/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में निवेशकों, उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के अनुकूल वातावरण बनाने के साथ ही प्रदेश में चल रही योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन और सुविधाओं की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, म.प्र.शासन द्वारा म.प्र. औद्यौगिक विकास निगम एवं भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से मंगलवार 30 जुलाई 2024 को ग्वालियर में "इज ऑफ डूइंग बिजनेस कान्क्लेव एंड क्लिनिक 2024" (EODB) का आयोजन किया गया। इस दौरान कान्क्लेव में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाई गई जिसके माध्यम से कॉन्क्लेव में शामिल हुए उद्योगपतियों एवं बिजनेस प्रतिनिधियों को राज्य शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की गईं। साथ ही उन्हें योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। बिजनेस कान्क्लेव में लगभग 35 से अधिक उच्चदाब उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया गया।
इस दौरान कान्क्लेव में ऊर्जा विभाग की ओर से एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री शैलेन्द्र सक्सेना द्वारा कान्क्लेव में शामिल हुए उद्योगपतियों एवं बिजनेस प्रतिनिधियों को राज्य शासन एवं विद्युत कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं उच्चदाब के उपभोक्ताओं द्वारा रखी गई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर क्षेत्र श्री राजीव गुप्ता, उप मुख्य महाप्रबंधक श्री आर.एन.एस. ठाकुर, महाप्रबंधक शहर वृत्त ग्वालियर श्री नितिन मांगलिक, महाप्रबंधक ओएंडएम ग्वालियर श्री एस. के. सुखीजा, वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी श्री मनोज कुमार द्विवेदी सहित कंपनी की एचटी एवं आईटी टीम उपस्थित थी।