नकली नोट छापने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपी पकड़े,नोट छापने के उपकरण जप्त

ग्वालियर।क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने जनकगंज क्षेत्र में किराये के कमरे से दो आरोपियों को पकड़कर 50 से 500 तक के नकली नोट बरामद किए।आरोपी नकली नोट छापने का काम कर रहे थे। मौके से पुलिस ने नकली नोट छापने के काम में आने वाली सामग्री जिसमें कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर, सहित अन्य सामान तथा 50, 100, 200 एवं 500 के नकली नोट कीमती 2 लाख 4 हजार 450 रुपये के जप्त किए।

पुलिस को मुखबिर जानकारी मिली थी कि थाना जनकगंज क्षेत्रान्तर्गत जागृति नगर स्थित एक मकान में कुछ लोगों द्वारा नकली नोट छापे जा रहे हैं।थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार ने क्राईम ब्रांच की टीमों को मुखबिर सूचना की तस्दीक करने हेतु लगाया। टीम ने जागृति नगर रैकी कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और रविवार को देर रात क्राईम ब्रांच टीम ने जागृति नगर स्थित मकान में छापा डाला। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा जब कमरे में जाकर देखा तो दो लोग वहां मौजूद मिले और वहां पर नकली नोट छापने के काम में आने वाली सामग्री जिसमें कलर प्रिंटर, इंक, बटर पेपर, सहित अन्य सामान तथा 50,100,200 एवं 500 के नकली नोट मिले। क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मौके पर मिले दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम अंसार अली पुत्र फुंदन अली उम्र 27 साल निवासी ग्राम ऐंतार थाना पावई जिला भिण्ड हाल अतुल वर्मा का मकान जागृति नगर लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर एवं अशोक माहौर पुत्र सीताराम माहौर उम्र 36 साल निवासी ददरौआ जिला भिण्ड हाल त्रिलोक कुशवाह का मकान जागृति नगर लक्ष्मीगंज जिला ग्वालियर बताया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा लगभग एक माह पूर्व ही किराये पर कमरा लिया गया है और तब से ही वह 50,100,200 एवं 500 के नकली नोट छापकर बाजार में खपाने का काम कर रहे हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा हाल ही में लगभग दो लाख रूपये के नकली नोट की एक खेप को अशोकनगर भेजा गया था तथा दूसरी खेप को गुना भेजने की तैयारी थी। पुलिस टीम द्वारा उनसे अभी तक छापे गये नकली नोट तथा उनके अन्य साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में प्रकरण पंजीबद्व किया गया।अंसार अली पर पूर्व के कुल 4 धोखाधड़ी एवं 1 वाहन चोरी का अपराध दर्ज है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा