नवीन आपराधिक कानून-2023 हुआ लागू,नवीन कानूनों से आमजन को अवगत कराने के लिए थाना स्तर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम,थानों तथा कार्यालयों में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी

ग्वालियर। संपूर्ण देश के साथ ही आज ग्वालियर जिले में नया आपराधिक कानून-2023 लागू हो गया है। नए कानून के तहत थाना हजीरा में पहली मोटर साइकिल चोरी की एफआईआर दर्ज की गई।
1 जुलाई को पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर प्रदेश के समस्त थानों के साथ ही ग्वालियर जिले के थानों में भी नवीन कानूनों के संबंध में  कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में महिला, युवा, छात्र, वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों तथा अन्य प्रबुद्धजनों एवं मीडियाबंधुओं को आमंत्रित कर नवीन कानूनों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्वालियर जिले में थाना हजीरा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) एवं थाना पड़ाव में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) पुलिस अधिकारियों के साथ थाना हजीरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

थाना हजीरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) ने कहा कि वर्तमान परिवेश में अपराधियों के अपराध करने के तरीके भी बदल गए हैं, जिनसे निपटने में पुराने  कानून में कुछ अड़चनें थीं। इसलिए नया कानून आया है और इससे जनता व पीढ़ित को शीघ्र न्याय मिलेगा और अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आया जा सके। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि नए कानून का मुख्य  उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय देना है और अब कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज करा सकता है। नए कानून में ऑनलाइन माध्यम से भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होने कहा कि नए कानून में डिजीटल प्रणाली को अपनाया गया है इसलिये अब पुलिस को विवेचना में तकनीक का प्रयोग करना होगा। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा थाना हजीरा के उपस्थित पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से भी नवीन कानूनों के संबंध में चर्चा की और उसके बाद थाने का भ्रमण कर थाने में नवीन कानून संबंधी लगाए गए पोस्टर का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को नवीन कानून का सही तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये।

थाना पड़ाव में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) ने कहा कि तीनों नए कानूनों से आमजनता को शीघ्र न्याय मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कानून के  आने से अब पुलिस लोगों के हित में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है, साथ ही अब फरियादी को गवाही देने के लिए थाने आने की जरूरत नहीं है, वह अपने कथन किसी भी स्थान पर या ऑनलाइन दे सकता है। जिससे मामलों को निपटाने में तेजी आएगी। अब शिकायत मिलने पर तीन दिन में एफआईआर करनी होगी, जिससे फरियादी को मामला दर्ज कराने के लिए अब थानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने थाना पड़ाव में आयोजित कार्यक्रम के समय फरियादी अंशू शर्मा की शिकायत पर मारपीट का पहला मामला दर्ज कराया गया।

थाना हजीरा के कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) ने कहा कि नया कानून अपराधियों  के लिये सख्त तथा आमजन के लिये शीघ्र न्याय देने वाला है। इसलिए नए कानून से अब आमजन को लाभ मिलेगा। नए कानून का क्रियान्वन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है, जिससे पीढ़ित को सुलभ और शीघ्र लाभ मिल सके। फरियादी पुलिस के पास उसी समय आता है जब वह परेशानी का शिकार होता है। इस दौरान उपस्थित आमजन ने प्रश्न भी किये जिनका पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जवाब दिया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इस दौरान एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किये गये।

सोमवार को नया कानून लागू होने पर जिले के प्रत्येक थाने में आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों को बुलाया गया था। सोमवार को जब स्थानीय लोग अपने-अपने निकटतम थाना में पहुंचे तो पुलिस कर्मियों ने उनका दिल से स्वागत किया। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को  नए कानून के संबंध में समझाया। आज थानों में पहुंचने वाली जनता का पुलिस कर्मियों ने वेलकम किया उन्हें नए कानून की भी जानकारी दी। थाना हस्तिनापुर में आयोजित कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को नवीन कानून संबंधी जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा थाना हस्तिनापुर में रंगोली बनाकर तीनों कानूनों को नाम लिख गया। इस अवसर पर एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें। थाना जनकगंज में आयोजित कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेन्द्र वर्धमान एवं सीएसपी लश्कर श्री आयुष गुप्ता(भापुसे) ने आमजन को नये कानूनों के फायदे से अवगत कराया। अति. पुलिस अधीक्षक मध्य श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा भी आमजन को जागरूक किया गया। आज थानों तथा कार्यालयों में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किये गये।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी