ईडी की 19 स्थानों पर छापेमारी
दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, शिमला, मंडी, कुल्लू सहित में 19 स्थानों पर छापेमारी कर रही है।मामला फर्जी आयुष्मान भारत एबी –पीएमजेएवाय आईडी कार्ड बनाने और बांके बिहारी अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल समेत कई अस्पतालों के खिलाफ योजना के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में की गई है।शिकायत है कि फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं, जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से जुड़े घोटाला में हिमाचल प्रदेश के ऊना में विजिलेंस ने केस दर्ज है।जिसे ईडी ने अपने हाथों में ले लिया है।
ईडी छापेमारी के दौरान मिले दतावेजो की जांच कर रही है।अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के नगरोटा से कांग्रेस विधायक आरएस बाली, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष और श्री बालाजी अस्पताल, कांगड़ा के डॉ राजेश शर्मा का नाम भी धोखाधड़ी में सामने आया है और उनके परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।