वायनाड में भीषण बारिश के बीच 4 अलग अलग जगह भूस्खलन,सैकड़ों लोग फंसे,कुछ बच्चे सहित 24 लोगों की मौत
मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई. इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई।वायनाड के मेप्पाडी पंचायत के अंतर्गत मुंडक्कई और चूरलमाला गांवों में लैंडस्लाइड हुआ है। मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दी गई हैं। एसडीआरएफ की टीम के अलावा एनडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई है।
इमरजेंसी नंबर किए जारी
स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन फोन नंबर 9656938689, 8086010833 जारी किए हैं।
भूस्खलन से व्यथित हूं–प्रधानमंत्री
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की। पीएम ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और उन घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान चल रहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे को लेकर राहत राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार इस हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।वहीं, घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।