Posts

Showing posts from July, 2024

नीति आयोग 'संपूर्णता अभियान' आरंभ करेगा

Image
दिल्ली।देश के अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के क्षेत्रों के तेजी से विकास को सुनिश्चित करने के लिए 112 जिलों को कवर करने वाले आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। एडीपी ने अपने नागरिकों के जीवन को उन्नत बनाने वाले प्रमुख संकेतकों को बेहतर बनाने पर एक मापनीय और ठोस प्रभाव डाला है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) की सफलता के आधार पर, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम (एबीपी) को 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया और इसका उद्देश्य देश भर के 500 ब्लॉकों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और अवसंरचना जैसे कई क्षेत्रों में आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता अर्जित करना है।   आकांक्षी जिला कार्यक्रम आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम जनवरी  2018  में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया जनवरी  2023  में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया देश भर के  112  जिलों में  त्वरित और प्रभावी परिवर्तन लाने का लक्ष्य देश भर के  500  ब्लॉकों  (329 जिलों) में आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता का लक्ष्य पांच विषय वस्तुओं पर केंद्रित

लोक सेवा केन्द्रों में समय-सीमा में निराकरण न होने पर वसूलें अर्थदण्ड – कलेक्टर श्रीमती चौहान

Image
ग्वालियर। लोक सेवा केन्द्रों से आम आदमी निर्धारित समय-सीमा में सेवाएँ उपलब्ध कराएँ। समय-सीमा निकलने पर संबंधित पदाविहित अधिकारी से अर्थदण्ड वसूलकर और संबंधित आवेदक को दिलाया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण करें और सरकार की मंशा के अनुरूप आम लोगों को समय-सीमा में सेवाएँ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने सीएम हैल्पलाइन, एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान, शासकीय प्रयोजनों के लिये जमीन का आवंटन, स्कूली वाहनों की फिटनेस जाँच, नए कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण, माफी-औकाफ के मंदिर परिसरों में श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास व ग्रामीण सड़क परिवहन सहित राज्य शासन के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व

आस्ट्रेलियन नागरिक के साथ ऐप बनाने के नाम पर लगभग 1 करोड रुपए की धोखाधडी करने वाला गिरफ्तार

Image
इंदौर।राज्य सायबर सेल इंदौर ने आस्ट्रेलियन नागरिक के साथ ऐप बनाने के नाम पर लगभग 01 करोड रुपए की धोखाधडी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया।साथ ही  वेबसाईट की होस्टिंग की आनरशिप जप्त की गई।आरोपी द्वारा एप्पल कंपनी के नाम का प्रयोग कर फरियादि के लिए एप्पल से अनुंबध वाला प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर लगभग 1,77,000 आस्ट्रेलियन डालर (भारतीय मुद्रा मुल्य लगभग 1 करोड रुपए) लिए थे।  राज्य सायबर सेल इंदौर, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के ने बताया गया कि 9 मई 23 को एक एफआईआर दर्ज की गई। जिसमे आस्ट्रेलिया निवासी मूल फरियादी के साथ एप्पल कंपनी के नाम से जुडकर उसके लिए प्रोजेक्ट बनाने के नाम पर लगभग 1,77,000 आस्ट्रेलियन डालर (भारतीय मुद्रा मुल्य लगभग 1 करोड रुपए) की राशि लेकर कार्य न करने के संबध में धोखाधडी की जाना बताया है । उक्त संबध मे स्थानीय आवेदक के रिश्तेदार जो कि आस्ट्रेलिया मे कार्य करते है, उनका मूल फरियादी से परिचित होना बताया जिसके माध्यम से  शिकायत दर्ज करने हेतु ऑस्ट्रेलिया में नोटरी तैयार कर अनावेदक/आरोपी के इंदौर में स्थित होने के कारण इंदौर में स्थित आवेदक को इंदौर में शिका

जिले में दिव्यांगों के परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होंगे ,जीवन साथी चुनने में मदद के लिये तैयार होगा दिव्यांगों का डाटाबेस ,कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश

Image
ग्वालियर। जिले में दिव्यांगजनों का विवाह कराने के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। साथ ही दिव्यांगजनों का डाटाबेस तैयार कर एक पुस्तिका प्रकाशित की जायेगी। यह पुस्तिका दिव्यांगजनों तक पहुँचाई जायेगी। इस पुस्तक में दिव्यांगजनों की आयु, शिक्षा, व्यवसाय, निवास व कॉन्टेक्ट नम्बर सहित सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध रहेगा, जिससे इस पुस्तक में उपलब्ध जानकारी के आधार पर दिव्यांगजन अपना जीवन साथी चुन सकें। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के सभी जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 20 जुलाई तक दिव्यांगजनों का बेसिक डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं।  बुधवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निर्देश दिए कि कि सभी जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों में परिचय सम्मेलन के लिये दिव्यांगजनों के फॉर्म भराकर जानकारी संकलित करें। साथ ही दिव्यांगजन स्वयं अपनी जानकारी भर सकें, इसके लिये गूगल फॉर्म तैयार कराएँ। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों का डाटा संकलित होने के बाद टेम्प्लेट के रूप में पुस्तक प्रकाशित करें और इसे दिव्यांगजनों तक पहुँचाएं, जिससे वे उसमें से अ

प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है बजट - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

Image
ग्वालियर / वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा द्वारा आज विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किया गया। बजट प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाये गये इस बजट में युवाओं, किसानों और गरीबों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। ऊर्जा विभाग के लिए इस वर्ष 19 हजार 406 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में एक हजार 46 करोड़ रूपये अधिक है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को निर्वाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि अटल गृह ज्योति योजना के लिए 3500 करोड़ रूपये और अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 6290 करोड़ रूपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। आर.डी.एस.एस. योजना के लिए 3150 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। ट्रांसमिशन एवं वितरण प्रणाली के सुद्ढ़ीकरण के लिए 565 करोड़ रूपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 5 एच.पी. पंपों तथा एक बत्ती कनेक्शन को नि:शुल्क बिजली देने के लिए 2475 करोड़ रूपये की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

नए कानून की पहली एफआईआर का मामला पुलिस ने सुलझाया,वाहन सहित चोर को दबोचा

Image
ग्वालियर।थाना हजीरा पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर नये कानून के तहत् दर्ज पहली एफआईआर में चोरी गई मोटर सायकिल व चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।      1 जून को फरियादी सौरभ नरवरिया पुत्र श्री नागेन्द्र सिंह नरवरिया निवासी ग्राम कल्याणपुरा थाना गोरमी जिला भिण्ड हाल झलकारी बाई कालेज के पीछे मां पीताम्बरा कालौनी यादव धर्मकांटा हजीरा ग्वालियर ने थाना हजीरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 1 जून के रात करीबन 12.05 बजे वह अपनी यामाहा मोटर सायकिल क्रमांक एमपी07-जेडएम-8723 को अपने घर के बाहर लॉक लगाकर खड़ी करके घर के अंदर चला गया था। जब करीबन 5 मिनट बाद लाइट बंद करने बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर सायकिल कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हजीरा में नवीन कानून के तहत अप.क्र. 329/2024 धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) का कायम कर विवेचना में लिया गया। यह है कि दौराने विवेचना नये कानून प्रवधानों के तहत् पहली एफआईआर होने से थाना हजीरा पुलिस के लिये उक्त चोरी गये वाहन को शीघ्र खोजकर आरोपी को गिरफ्तार करना एक चैलेंज पूर्ण कार्य था। पहली वाहन चोरी की एफआईआर होने से उक्त

आईजी ग्वालियर ने उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले जवान को किया सम्मानित

Image
ग्वालियर।31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में आर.सुनील यादव ने 4 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है।आईजी ग्वालियर ने सुनील यादव को सम्मानित किया।     31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता  26 जून से 30 जून  तक ग्वालियर में आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में विसबल की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन कार्यालय में कार्यरत आर.सुनील यादव, 14वी वाहिनी विसबल ग्वालियर द्वारा 31वी अंतर वाहिनी विसबल उत्तरी जोन खेलकूद प्रतियोगिता में जूडो, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती तथा पावरलिफ्टिंग में भाग लेकर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर उनके द्वारा ओवरऑल चैम्पियन का खिताब भी जीता। आर.सुनील यादव के द्वारा जूडो में गोल्ड मेडल, बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, कुश्ती में सिल्वर मेडल, पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल व चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। आर.सुनील यादव द्वारा उक्त प्रतियोगिता में कुल 4 गोल्ड मेडल तथा एक सिल्वर मेडल जीता गया। आर.सुनील यादव की इस सफलता पर पुलिस महानिरीक्षक

सत्संग में भगदड़, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक श्रद्धालु घायल

Image
हाथरस।उत्तर प्रदेश हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई।इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई है। वही 100 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं।मरने ओर घायल होने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं और बच्‍चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। जानकारी के अनुसार सत्संग में अचानक भगदड़ मची। भगदड़ का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।लेकिन सुरक्षाकर्मियों द्वारा श्रद्धालुओं को एक जगह रोकने के कारण सांस लेने की समस्या सामने आई है। इस कारण कई लोग मौके पर बेहोश हो गए थे।फिलहाल,  इस घटना की जांच की जा रही है। हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन   हाथरस हादसे के जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है।एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में कमेटी जांच करेगी. अलीगढ के कमिश्नर भी जांच करेंगे। मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हा

पुलिस के छोटे से प्रयास से एक ग़रीब मजदूर परिवार को ख़ुशी मिली

Image
ग्वालियर। एक महिला बैग भरकर तीन बच्चों के साथ घर से चली गई थी किसी ने थाने भेज दिया फिर प्रेम की पंचायत हुई,पुलिस ने 36 घंटे से भूखे प्यासे परिवार को साथ में बैठाकर खाना खिलाया और वापस पति के साथ घर भिजवाया।पुलिस के छोटे से प्रयास से एक ग़रीब मजदूर परिवार को ख़ुशी मिली।    मामला ग्वालियर ज़िले के हस्तिनापुर थाना का है। यहाँ चक महरौली के रहने वाले वेदराम अहिरवार उम्र 48 ने दो वर्ष पूर्व तीन बच्चों की माँ के साथ शादी की थी। ममता जाटव कंपू ग्वालियर अपने तीनों बच्चों के साथ वेदराम के घर पत्नी के रूप में रहने आई थी। दो दिन पहले पति पत्नी की लड़ाई हुई जिसमें ममता के बेटे ने पिता के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए हाथ उठा दिया जो वेदराम को बहुत बुरा लगा और उसने चारों को घर से भगा दिया।गाँव से चार किलोमीटर पैदल चलकर कहीं जाने के लिए हस्तिनापुर में बस का इंतज़ार कर रहे थे तभी किसी ने सलाह दी कि थाने चली जाओ एसडीओपी व दरोग़ा जी बैठे हैं तुम्हारा मैटर सुलझा देंगे।  महिला अपने बच्चों के साथ हस्तिनापुर थाने आई जिसके बाद एसडीओपी बेहट् संतोष पटेल व थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत ने उ

इंदौर के अनाथ आश्रम में 12 बच्चो की तबियत बिगड़ी,2 दिनों में दो की मौत

Image
इंदौर।इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम अनाथ आश्रम में 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। दो दिन में दो बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के खून में इंफेक्शन मिला है। मंगलवार सुबह बच्चों को एमवाय अस्पताल से चाचा नेहरु अस्पताल भेजा गया है।     मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक 12 साल के करण की सोमवार को तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। मंगलवार सुबह 7 साल के आकाश ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। डायरिया या डीहाइड्रेशन से 1 मौत की आशंका है। 1 मौत फिट जैसी बीमारी के कारण होना पता चली है। इंदौर के पंचकुइया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। यहां अलग-अलग जिलों से बच्चों को चाइल्ड लाइन या अन्य माध्यम से सौंपा जाता है। यहां फिलहाल 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे (101 बच्चे और 116 बच्चियां) हैं। आश्रम 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों से शुरू हुआ था। 

ओम कहूं मैं अनुभव अपना ... वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
लो कसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पहले भाषण में परिपक्वता थी या बचपना ये तय करने के लिए आप। स्वतंत्र हैं। लेकिन मुझे लगता है कि पिछले दस साल में पहली बार सत्तारूढ़ दल को असुविधा का सामना करना पड़ा है। राहुल ने हिंदुत्व की तलवार से ही हिंदू सम्राट और उनकी पलटन को छकाया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी कल तक भारतीय जनता पार्टी के लिए पप्पू और मोशा की जोड़ी के लिए कांग्रेस के शाहजादा भर थे किन्तु अब वे विपक्ष के नेता भी हैं। राहुल को नयी भूमिका में स्वीकार करना मोशा की मजबूरी है,वो भी संवैधानिक मजबूरी।अब सरकार राहुल गांधी को पप्पू नहीं कह सकती। लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिरला राहुल का माइक बंद करने का दुस्साहस नहीं कर सकते। लोकसभा स्थगित करने से पहले भी उन्हें सत्तारूढ़ दल की ओर सौ बार देखना पड़ेगा। हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरित मानस में जैसे गोस्वामी तुलसीदास ने। पूरी कथा शिव -पार्वती संवाद के रूप में कहीं ठीक वैसे ही राहुल गांधी ने देश की व्यथा -'शिव जी कहते हैं के जरिए बखान की। और पूरे सदन ने उन्हें सुना। सोमवार को हंगामा विपक्ष की ओर से नहीं बल्कि सत्तापक्ष की ओर से हु

नए कानून के तहत देश का पहला मामला ग्वालियर में दर्ज

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के हजीरा थाने में नए कानून के तहत देश का पहला मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दी है। भारतीय न्याय संहिता लागू होते ही ग्वालियर के हजीरा थाने में  पहली एफआईआर बाइक चोरी की दर्ज हुई है। अमित शाह ने के मुताबिक नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने का समय रात 12.10 का बताया है।     देश का नया कानून रविवार रात 12 बजे के बाद लागू हो गया।इसके लागू होने के बाद पहला मामला ग्वालियर में दर्ज हुआ है।अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक भिंड के गोरमी स्थित ग्राम कल्याणपुरा में रहने वाले सौरभ पुत्र नागेंद्र सिंह नरवरिया ग्वालियर के हजीरा इलाके में यादव धर्मकांटा के पास मां पीतांबरा कॉलोनी में किराये से रहते है। रविवार रात करीब 12 बजे वह घर आए। बाइक घर के बाहर खडी की। महज 5 मिनट बाद ही जब लौटकर आए तो बाइक गायब थी। वह हजीरा थाने पहुंच गए। टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर यहां मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा 303(2) के तहत एफआईआर दर्ज की।

नवीन आपराधिक कानून-2023 हुआ लागू,नवीन कानूनों से आमजन को अवगत कराने के लिए थाना स्तर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम,थानों तथा कार्यालयों में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी

Image
ग्वालियर। संपूर्ण देश के साथ ही आज ग्वालियर जिले में नया आपराधिक कानून-2023 लागू हो गया है। नए कानून के तहत थाना हजीरा में पहली मोटर साइकिल चोरी की एफआईआर दर्ज की गई। 1 जुलाई को पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देश पर प्रदेश के समस्त थानों के साथ ही ग्वालियर जिले के थानों में भी नवीन कानूनों के संबंध में  कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में महिला, युवा, छात्र, वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों, स्व सहायता समूह के सदस्यों, शांति समिति के सदस्यों तथा अन्य प्रबुद्धजनों एवं मीडियाबंधुओं को आमंत्रित कर नवीन कानूनों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। ग्वालियर जिले में थाना हजीरा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द सक्सेना(भापुसे) एवं थाना पड़ाव में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देशावतु(भापुसे) शामिल हुए।पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) पुलिस अधिकारियों के साथ थाना हजीरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। थाना हजीरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्

यातायात में अस्थाई अतिक्रमण हटाया

Image
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।  मदाखलत अधिकारी श्री शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज माधव नगर गेट के आगे पंजाब नेशनल बैंक वाली रोड मुख्य मार्ग पर लगी झुग्गी-झोपडियों को हटवाया गया तथा उनके घर गृहस्थी के सामान को नारायण बिहार कॉलोनी गोले का मंदिर भिजवाया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी श्री रवि कुमार कोरी, मदाखलत निरीक्षक श्री श्रीकान्त सेन एवं दल पूर्व मौजूद रहा। इसके साथ ही अचलेश्वर मंदिर रोड से सनातन धर्म मन्दिर रोड मुख्य मार्ग के दोनो ओर खडे यातायात में बाधक सब्जी-फल इत्यादि के हाथ ठेलांे, फुटपाथी सब्जी विक्रेता एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को हटवाने की कार्यवाही की गई ।

2022 बैच के आईएएस अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

Image
दिल्ली।वर्तमान में विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में सहायक सचिवों के पद पर तैनात 2022 बैच के आईएएस अधिकारियों के एक समूह ने आज (1 जुलाई, 2024) राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने आईएएस अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा एक बेहतरीन करियर माना जाता है। उन्होंने कहा कि लाखों महत्वाकांक्षी युवा आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। उनमें से कई इस सेवा में चयन के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे सभी युवाओं में से आप ही हैं जिन्हें इस सेवा के माध्यम से नागरिकों के कल्याण के लिए काम करने का अवसर मिला है। उन्होंने मिलने पहुंचे आईएएस अधिकारियों को सलाह दी कि वे जहां भी काम करें, अपनी संवेदनशीलता, ईमानदारी और दक्षता से अपनी छाप छोड़ें। राष्ट्रपति ने कहा कि इस उच्च प्रौद्योगिकी युग में जब लोगों को देश-दुनिया की जानकारी वास्तविक समय में मिल रही है, तब अधिकारियों की चुनौतियां और बढ़ गई हैं। जब तक वे किसी योजना के सामाजिक या आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करते हैं

घर में एक ही परिवार के पांच लोग फांसी पर झूलते मिले

Image
अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने के रावडी गांव के एक घर में एक ही परिवार के पांच लोग फांसी के फंदे पर झूलते पाए गए हैं। मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके  पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पहुंचे।पुलिस जांच में जुट गई है कि यह हत्या का मामला है या सामूहिक आत्महत्या है।    अलीराजपुर जिले के रावडी गांव में एक घर में पति - पत्नी और तीन बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले।यह शव  राकेश पिता जागर सिंह उम्र 27 वर्ष , पत्नी ललिता राकेश उम्र 25 वर्ष,उनकी बेटी लक्ष्मी उम्र 9वर्ष, बेटा प्रकाश उम्र 7 वर्ष और अक्षय उम्र 5 वर्ष है।घटना का पता तब चला जब मृतक के रिश्तेदार काका राकेश सुबह घर पहुंचे।मामले की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।फिर पुलिस को सूचना दी गई।जानकारी के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे।इस मामले की जांच शुरू की गई।

कलेक्ट्रेट में नए कानूनों का हुआ स्वागत,कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने वाचन कर नए कानूनों का किया स्वागत

Image
ग्वालियर। समूचे देश और प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले के लिए भी एक जुलाई का दिन ऐतिहासिक बन गया है। भारतीय नागरिकों को संविधान में दिए गए सभी अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए तीन नए कानून इस दिन से ग्वालियर जिले में भी लागू हो गए हैं।  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने नए कानूनों के प्रमुख बिंदुओं का वाचन कर ग्वालियर जिले में इन कानूनों का स्वागत किया। जिन पुराने अधिनियमों में बदलाव किया गया है, उनमें भारतीय दंड संहिता 1860, दंड प्रक्रिया संहिता (1898), 1973 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 शामिल हैं।  भारतीय दंड संहिता 1860 के स्थान पर भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 को लागू किया गया है। इसी तरह दंड प्रक्रिया संहिता 1898 को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 के स्थान पर भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 लागू किया गया है। तीनों नए कानून एक जुलाई से प्रभावशील हो गए हैं।  इस अवसर पर श्रीमती चौहान ने कहा कि ये नए कानून भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और न्याय प्रदान करने की दिशा में मह

संत पेत्रुस का पर्व दिवस मना

Image
ग्वालियर।ग्वालियर के  डबरा  सिमरिया  टेकरी स्थित संत पीटर चर्च में  संत पेत्रुस  का पर्व दिवस मनाया गया।इस दौरान ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ जोसेफ थायकाटिल ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया I           ग्वालियर धर्म प्रांत के प्रवक्ता फादर पवन डेविड, फादर प्रताप टोप्पो एवं  एबिल एक्सट्रोस  ने बताया कि  रविवार को  संत पीटर चर्च डबरा  सिमरिया  टेकरी में  अपने संरक्षण संत पीटर का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष डॉ जोसेफ थायकाटिल ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया I  उनके साथ वेदी पर पल्ली पुरोहित फादर जोसेफ चकलाकल,विकार जनरल फादर लॉरेंस डिसूजा, एवं धर्मप्रात के  अन्य पुरोहितगण उपास्थि थे। मिस्सा में पहला पाठ श्री नोएल कुजूर,दूसरा पाठ  सिस्टर आशा एवं सुसमाचार  फादर  पॉल .सी.  द्वारा पडा गया संत पेत्रुस प्रभु येसु के शिष्य थे जिन्होंने सुसमाचार के प्रचार करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।प्रभु येसु ने उन्हें कलीसिया का शीर्ष नियुक्त किया ।अपने जीवनकाल में जब येसु ने अपने  शिष्यों से पूछा की वे उनके विषय में क्या कहते हैं तो वे संत पेत्रुस ही थे, जिन्

आखिर मन की बात बे-मन से कब तक ?...वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की कलम से

Image
भा रत का तीसरी बार बैशाखियों के सहारे नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र दामोदर दास मोदी की एक ही बात मुझे अच्छी लगती है कि वे देश की जनता से भले ही विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तरह सड़कें नापकर संवाद न करते हों, लेकिन आकाशवाणी के जरिये देश की जनता से अपने ' मन की बात ' जरूर करते हैं। ' जो आदमी प्रेस से बात न करता हो, किसानों से बात न करता हो ,नौजवानों से बात न करता हो ,वो आदमी यदि देश के अवाम से घर बैठे  ' मन की बात ' करता है तो ये काबिले तारीफ़ बात है। प्रधानमंत्री जी पिछले एक दशक से आकाशवाणी के जरिये देश की अवाम से अपने ' मन की बात ' कहते है।  ये एक तरफा संवाद है और 30  जून 2024  को उन्होंने 111  वीं बार अपने ' मन की बात ' की। मन एक तरह से दर्पण होता है। मन के बारे में 1965  में ही साहिर लुधियानवी ने लिख दिया था कि - तोरा मन दर्पण कहलाये । उसे देखना-दिखाना हर आदमी के बूते की बात नहीं है। मोदी जी के सामने समस्या ये थी कि उनके सामने उनके 'मन की बात ' सुनने और करने वाला कोई है नही।  माँ का स्वर्गवास हो चुका है और पत्नी का वे प