वकील ने की आत्महत्या

ग्वालियर।ग्वालियर शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक वकील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता उस समय चला जब वकील की पत्नी ने उन्हें बिस्तर से गायब देख दूसरे कमरे में देखने पहुंची। तो महिला ने देखा कि उनके वकील पति कमरे में फांसी पर लटके हुए थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
     विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में रहने वाले 58 वर्षीय अनूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली।अनूप एक वकील थे।बीती रात वह खाना खा कर अपने कमरे में चले गए। देर रात जब उनकी पत्नी मनु शर्मा की नींद खुली तो अनूप बिस्तर से गायब थे। पति जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो वह उन्हें देखने के लिए पत्नी मनु दूसरे कमरे में गईं।जहा अनूप फांसी पर लटके दिखे।घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा