महिला मित्र के साथ होटल में ठहरना ठेकेदार को महंगा पड़ा,सुबह ले भागी 6 लाख रुपए से भरा बैग

इंदौर।इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र की एक होटल में उज्जैन का रहने वाले बिल्डर और ठेकेदार को अपनी महिला दोस्त के साथ रात में रुकना मांगा पड़ा।महिला मित्र 6 लाख लेकर भाग गई। पुलिस ने बिल्डर की शिकायत के बाद आरोपी महिला को पकड़ लिया है। 
      पुलिस के अनुसार उज्जैन के बिल्डर और ठेकेदार हरि शंकर पटेल निपानिया स्थित रामादा होटल में महिला मित्र के साथ रुका था। सुबह उठे तो रुपए से भरा बैग गायब था। बैग में 6 लाख रुपए थे।बिल्डर हरिशंकर ने पुलिस को शिकायत की।पुलिस ने महिला को ट्रेस किया। उसका नाम तमन्ना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित महिला को महालक्ष्मी नगर से गिरफ्तार किया हैं।महिला ने पूछताछ में बताया कि रुपये देखकर मन में लालच आ गया था, इसलिए लेकर घर आ गई। आरोपित ने ये रुपये मकान के पास झाड़ियों में छिपा दिए थे। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा