कैसरबाग अपार्टमेंट एवं केसर मॉल में मॉकड्रिल कर बताये आग बुझाने के तरीके
ग्वालियर। शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा आमजन को अग्निशमन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई जा रही है।
अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आगजनी की घटना से जान-माल की हानि न हो इसको ध्यान में रखते हुए आमजन को अग्निशमन की मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के तरीके बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्थानों में फायर सेफ्टी के कौन कौन से उपकरण चालू अवस्था में है। इसकी भी जांच की जा रही है। जिसके तहत आज कैसरबाग अपार्टमेंट एवं केसर मॉल में मॉक ड्रिल कर रहवासियों एवं दुकानदारों को अग्नि दुर्घटना से बचाव के तरीके बताये गए। इसके साथ ही फायर सेफ्टी की समय पर ऑडिट कराने के निर्देश भी दिए।
इन जगहों पर की जाएगी मॉकड्रिल
दिनांक 30 मई को डीबी मॉल पर प्रातः 10 बजे, 31 मई को सप्लाई डिपो ग्वालियर मिलिट्री प्रातः 9 बजे, 2 जून को एनजी ग्रेन्ड पर प्रातः 11 बजे, 3 जून को न्यू हाई कोर्ट पर प्रातः 11 बजे, 4 जून को डीडी मॉल, चिडिया घर के सामने सायं 5 बजे, 5 जून को कृष्णा मॉल, रॉक्सी टॉकीज के सामने सायं 5 बजे मॉक ड्रिल कर आमजन को अग्निशमन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके बताए जाएगें।