निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी: ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,बिजली कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
ग्वालियर । प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भीषण गर्मी के चलते उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश रोशनी घर परिसर स्थित विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बिजली कम्पनी के अधिकारियों को दिए हैं। बिजली कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के आम नागरिकों को बिजली ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े इसके लिए अधिकारी माकूल बंदोबस्त करें।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भिण्ड,मुरैना, श्योपुर तथा विजयपुर के विभागीय अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं के फोन न उठाने की शिकायतों पर कड़ी नाराज़गी व्यक करते हुए कहा कि जो अधिकारी धूर्तता की वजह से उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते हैं, वह समझ लें कि उनकी वजह से ऊर्जा विभाग की छवि ख़राब हुई तो ऐसे अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि पिछले 10 दिनों में ट्रिपिंग की घटनाओं में वृद्धि हुई है, इस व्यवस्था में तुरन्त सुधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन पाश कालोनियों से शत प्रतिशत राजस्व वसूली होती है, वहां ट्रिपिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सर्वाधिक ट्रिपिंग वाले जिलों के विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि समय रहते अपने-अपने इलाके की विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा कि 47 डिग्री तापमान में कार्य करने बाले विधुत कर्मचारियों को धन्यवाद किया !
इस अवसर पर विद्युत वितरण कम्पनियों के अधिकारी श्री डीपीएस यादव, डायरेक्टर टेक्निकल श्री सुखेजा,महाप्रवंधक,श्री राजीव गुप्ता,मुख्य महाप्रवंधक,श्री शिशिर गुप्ता, महाप्रवंधक,श्री विनोद कटारे महाप्रवंधक , श्रीनिवास यादव,ड़ीजीएम,श्री अजीत राजपूत, श्री राहुल साहू, श्री गगनदेव शर्मा, श्री नितिन छीपा सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य विभागीय अधिकारी वर्चुअली मौजूद रहे।