इंदौर में जज पर फैंकी जूते की माला
इंदौर।इंदौर कोर्ट में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब कोर्ट में अपने पक्ष में फैसला नहीं आने से नाराज व्यक्ति ने जज के ऊपर जूते की माला फैकी।इस घटना के बाद वकीलों ने जूतों की माला फेंकने वाले बुजुर्ग को पकड़ा और पुलिस के हवाला किया। एमजी रोड पुलिस आरोपी को लेकर थाने पहुंची है।
जिला न्यायाधीश इंदौर के 40 नंबर कोर्ट में यह घटना हुई। जहां मस्जिद के दो उलेमाओं के बीच कोर्ट में फैसला होना था। जज के फैसले से नाराज होकर मोहम्मद सलीम ने कोर्ट के जज पर जूतों की माला फेंकी। बताया जा रहा है कि आरोपी घर से ही जूते की माला बनाकर लाया था। जमीन पर मस्जिद द्वारा कुछ निर्माण को लेकर सलीम ने केस लगाया था। जज ने सलीम के खिलाफ फैसला दिया तो नाराज हो कर उसने जूते की माला फेंक दी।घटना के बाद कोर्ट में मौजूद वकीलों ने आरोपी और उसके पुत्र को पकड़ कर।पुलिस के हवाले किया।