एनसीसी कैम्प में महिला सशक्तिकरण पर हुए व्याख्यान ,बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में एनसीसी कैडेट्स से सहयोग का किया आह्वान
ग्वालियर/ 15 एमपी बटालियन एनसीसी ग्वालियर द्वारा कम्पू स्थित एनसीसी ग्रुप हैड क्वार्टर में एनसीसी केम्प आयोजित किया जा रहा है। कैम्प के चौथे दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में "नारी सशक्तिकरण" विषय पर उपयोगी जानकारी दी। साथ ही बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान में एनसीसी कैडेट्स से सहयोग देने का आह्वान किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी डा. रेखा तिवारी व श्रीमती प्रिया सिंह तोमर सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षीय उदबोधन केम्प कमान्डेन्ट कर्नल श्री डी एस वर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन मेजर डा अशोक सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आकाश शर्मा, सूबेदार मेजर जफर अली खान एवं पीआई स्टाफ के 400 से अधिक गर्ल्स एवं बॉयज कैडिट्स उपस्थित रहे।