मेला क्षेत्र में रह रहे परिवारों को समझाया अपने बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराएँ ,जिले में बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान जारी

ग्वालियर / बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के क्रियान्वयन के लिए गठित दल बुधवार को गोले का मंदिर, सूर्य मंदिर चौराहा एवं मेला ग्राउण्ड सहित शहर के अन्य तिराहों व चौराहों पर पहुँचे। सर्वेक्षण दल ने खासतौर पर मेला मैदान में आश्रय लेकर रह रहे 30 परिवारों को समझाया कि वे अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिये न भेजें। 
सर्वेक्षण दल को बुधवार को कोई भी बच्चा भिक्षावृत्ति करते हुए नहीं मिला। सर्वेक्षण के लिये गए दल में महिला बाल विकास, नगर निगम, पुलिस व स्कूल शिक्षा विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता शामिल थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा