जून माह में पूर्ण होने वाली परियोजनाओ की प्रतिदिन की तय समय सारणी के अनुसार कार्य को तेज गति से गुणवत्ता के साथ करें पूर्ण - श्रीमती नीतू माथुर, सीईओ स्मार्ट सिटी
ग्वालियर।स्मार्ट सिटी के निर्माणाधीन कार्यों सहित जून माह में पूर्ण होने वाले प्रगतिरत कार्यो को प्रतिदिन की तय समय सारणी के अनुसार समय पर व गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस आशय के निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान दिए।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर नें शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के तहत शहर में प्रगतिरत विकास कार्यों में से महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग में बन रहे इंडस्ट्रियल म्यूजियम, पुरानी नगर निगम बिल्डिंग के जीणोद्धार सहित अन्य परियोजनों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री सुबोध खरे सहित निर्माण एजेंसी व स्मार्ट सिटी के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती माथुर ने सर्वप्रथम महाराज बाड़ा पर प्रेस बिल्डिंग के जीणोद्धार व इंडस्ट्रियल म्यूजियम के निर्माण कार्य का मुआयना किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय समय सारणी अनुसार तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए श्रीमती माथुर ने संबंधित वेंडर को निर्देशित किया कि जिस हिस्से में कार्य पूर्ण हो चुका है उसे डस्ट फ्री करके म्यूजियम के कार्य करने वाली कंपनी को दिया जाए ताकि म्यूजियम का कार्य भी समय अवधि मे पूर्ण किया जा सके। श्रीमती माथुर ने तीन म्यूजियम के रेनोवेशन के कार्य को करने वाली कंपनी को भी निर्देशित किया कि वह डिजिटल म्यूजियम व अटल म्यूजियम को तय समय सारणी अनुसार कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
इसके बाद श्रीमती माथुर ने ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग के जीणोद्धार कार्य का निरीक्षण किया श्रीमती माथुर ने इस बिल्डिंग के साथ लगी पोस्ट आफिस बिल्डिंग का भी मुआयना किया और पोस्ट-आफिस के अधिकारियों से भी चर्चा की। श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियों को इस बिल्डिंग के जीणोद्धार का प्लान बनाने के लिए निर्देश दिए ताकि ओल्ड निगम बिल्डिंग के इस हिस्से को भी जीणोद्धार के तहत शामिल किया जा सके। श्रीमती माथुर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओल्ड नगर निगम बिल्डिंग में जो भी कक्ष खाली रहना शेष रह गए है उन्हें निगम के साथ समन्वय कर दो दिन में खाली कराया जाए ताकि निर्माण कार्य तेज गति से हो सके।
सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर ने महाराज बाड़ा पर बन रही मल्टी लेवल कार पार्किंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और संबंधित वेंडर को कार्य को और तेज गति से करने के निर्देश दिए उन्होंने कंसलटेंट कंपनी, एलएंडटी सहित सम्बंधित अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही के चलते तय समय सारणी के अनुसार कार्य नही मिलने पर संबंधित के खिलाफ शख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती माथुर ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि प्रतिदिन की कार्ययोजना बनाकर कार्ययोजना पर गंभीरता से अमल करें। और प्रत्येक दिन के कार्य की मॉनिटरिंग रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराएं।