रिटायर्ड फौजी की देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति देते हुए मौत
इंदौर। इंदौर में रिटायर्ड फौजी की एक योग केंद्र में देशभक्ति के गाने में परफॉर्म अचानक जान चली गई। रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह छाबड़ा के हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दे रहे थे।अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। इस पूरी घटना का एक चौंकाने वाला वीडियो भी सामने आया है। फौजी को स्टेज पर देशभक्ति गाने पर परफॉर्म करता देख लोग जमकर तालियां बजा रहे थे। स्टेज पर ही देखते ही देखते फौजी बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। लोगों को लगा कि यह उनके परफॉर्मेंस का ही एक हिस्सा है।देश भक्ति गीत खत्म होने पर लोग उनके पास पहुंचे तो पता चला कि उनको हार्ट अटैक आया है। लोगों ने उनको सीपीआर दिया तो उठकर बैठ गए। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बलविंदर के परिजनों ने बताया कि वे अपने शरीर के अंग दान कर चुके हैं।
Live वीडियो