परिवार परामर्श केन्द्र के काउंसलरों का पॉक्सो एक्ट पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

ग्वालियर।परिवार परामर्श केन्द्र ग्वालियर के काउंसलरों ने पीटीएस तिघरा में प्राप्त किया पॉक्सो एक्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ।प्रशिक्षण में भाग लेने वाले काउंसलरों को अति० पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ग्वालियर श्री निरंजन शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये।

    महिला थाना पड़ाव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में परिवार परामर्श केन्द्रों में सेवाये दे रहे काउन्सलर को नये अपराधों के विषय में समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इसी क्रम में काउन्सलर के लिये पीटीएस तिघरा में Prevention of child Sexual offenses (POCSO) Act 2012 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने वाले काउंसलरों को अति० पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ग्वालियर श्री निरंजन शर्मा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर अति० पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) ग्वालियर के द्वारा उपस्थित काउंसलरों से चर्चा भी की गई और उनके द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र में निःशुल्क दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया। पीटीएस तिघरा में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले काउंसलर श्री प्रदीप कश्यप, श्री महेन्द्र शुक्ला, श्री अंशुमान शर्मा, सवा रहमान, श्रीमती आशा मागोन, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती ज्योति शर्मा, शाकरा खान, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती सरला चौहान, श्रीमती रामबाई पाल श्रीमती प्रेमवती माहौर हैं।आपको बता दे कि परिवार परामर्श केन्द्र के माध्यम से पारिवारिक तथा पति-पत्नी के विवादों को दोनों पक्षों को समझाइस देकर समझौता करायें जा रहे हैं। ग्वालियर में संचालित उक्त परिवार परामर्श केन्द्रों के माध्यम से काउंसलिंग कर सैकड़ों दंपतियों तथा पारिवारिक विवादों का आपसी सहमति से निराकरण कराया गया है। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा