आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आईटीआई में दिलाया जायेगा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के प्रयास जारी
ग्वालियर / जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कौशल विकास के लिए उन्हें आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) में प्रवेश दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में बुधवार को डबरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं विभागीय पर्यवेक्षकों की जानकारी लेकर आईटीआई पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा जिला कौशल विकास समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में डबरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों की यह बैठक बुलाई गई थी।
संभागीय आईटीआई के प्राचार्य श्री एम के आर्य व प्लेसमेंट ऑफीसर श्री आर के गुप्ता, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बबीता धाकड़ ने बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पर्यवेक्षकों को आईटीआई में प्रवेश लेकर अपना कौशल बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। सभी से कहा गया कि इस कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपना भविष्य उज्ज्वल कर सकते हैं।