रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी ,डबरा क्षेत्र में तीन ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त
ग्वालियर/ जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस क्रम में गुरूवार को डबरा क्षेत्र में संयुक्त टीम द्वारा रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए।
जिला खनिज अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त किए गए ट्रेक्टर ट्रॉली पुलिस अभिरक्षा में रखवाए गए हैं। साथ ही ट्रेक्टर मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।