शॉर्ट एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी बंटी भदकारिया गिरफ्तार,चाकू की नोक पर किया था दुष्कर्म

ग्वालियर।थाना इन्दरगंज व पनिहार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाह शॉर्ट एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी बंटी भदकारिया को  गिरफ्तार किया।कुख्यात अपराधी बंटी पूर्व में हत्या, लूट जैसे गंभीर अपराधों में अभियुक्त रहा है।आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर कट्टे से चलाई गोली, जिसमें पुलिस पार्टी बाल-बाल बची।

   थाना इन्दरगंज क्षेत्रान्तर्गत कमलसिंह का बाग, बड़ा कुआ के पास शिंदे की छावनी ग्वालियर में दिनांक 22/23 मई के मध्यरात्रि अज्ञात नकाबपोश आरोपी ने फरियादिया के घर में घुसकर फरियादिया के साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी थी। जिस पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना इन्दरगंज में अप0क्र0 186/2024 धारा 376,450,294,323,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व का विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य) श्री अखिलेश रेनवाल को थाना इन्दरगंज पुलिस की टीमों को उक्त दुष्कर्म के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया और आरोपी की पतारसी हेतु आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी इन्दरगंज श्री अशोक सिंह जादौन के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इन्दगरंज निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस की टीमों को दुष्कर्म के अज्ञात आरोपी की पतारसी कर पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने जांच पुलिस टीम घटना स्थल के आसपास के सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये। जिसके आधार पर एक संदिग्ध ई-स्कूटर से घटना स्थल के पास दिखा  जिसकी शिनाख्त कोमल उर्फ बंटी भदकारिया के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध की तलाश की गई। 27 मई की रात को सीएसपी इन्दरंगज अशोक सिंह जादौन को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी कोमल उर्फ बंटी भदकारिया को चीनोर रोड पर मोटरसाइकिल सहित देखा गया है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर सीएसपी इन्दरगंज के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें चीनोर  रोड पर पहुंची और थाना पनिहार पुलिस को भी आरोपी की घेराबंदी हेतु मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर सीसीटीव्ही फुटेज में दिख रहे हुलिया का संदिग्ध खड़ा दिखा, जिसको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयाय किया गया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची और गोली थाना इन्दरगंज पुलिस की गाड़ी में जाकर लगी। पुलिस टीम द्वारा भी जवाब में फायरिंग की जिसमें पुलिस की एक गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया, तभी पुलिस टीम द्वारा बदमाश को धरदबोचा। एनकाउंटर में पकड़े गये बदमाश की पहचान कोमल उर्फ बंटी भदकारिया पुत्र रामसेवक भदकारिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम पिपरसाना, गोहद जिला भिण्ड हाल सरकारी मल्टी बहोड़ापुर जिला ग्वालियर के रूप में हुई। मौके से पुलिस टीम द्वारा एक 315 बोर का देशी कट्टा तथा एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। एनकाउंटर की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। तत्पश्चात घायल आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। आरोपी के खिलाफ पूर्व से कई गंभीर धाराओं में शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा घायल आरोपी को उपचार हेतु ट्रॉमा सेंटर जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आरोपी को एनकाउंटर में पकड़ने वाली टीम को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है।  

गिरफ्तार कुख्यात बदमाश:- कोमल उर्फ बंटी भदकारिया पुत्र रामसेवक भदकारिया उम्र 33 साल निवासी ग्राम पिपरसाना, गोहद जिला भिण्ड हाल सरकारी मल्टी बहोड़ापुर जिला ग्वालियर।

आपराधिक रिकॉर्ड:-
1. थाना पड़ाव अप0क्र0 133/2009 धारा 302, 307,147,148,149 भादवि
2. थाना पुरानी छावनी अप0क्र0 276/2019 धारा 394,384,34 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट।
3. थाना बहोड़ापुर अप0क्र0 217/2023 धारा 450,376,323,506,376डी भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट
4. थाना इन्दरगंज अप0क्र0 186/2024 धारा 376,450,294,323,506 भादवि


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा