घर की नौकरानी ही निकली चोर, मालिक के बाहर जाने पर दिया था चोरी की घटना को अंजाम

इंदौर।संगम नगर में हुई चोरी की घटना का पुलिस थाना एरोड्रम ने पर्दाफाश किया।पुलिस के मुताबिक घर की नौकरानी ही मालिक के बाहर जाने पर चोरी की घटना को अंजाम देती थी।आरोपिया के कब्जे से चोरी किये सोने के जेवर सहित कुल 5,00,000/- रूपये का मश्रुका बरामद किया।
    पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत  फरियादी विजय मोहन जौहरी पिता राजनारायण जौहरी उम्र 70 वर्ष निवासी 258 बी संगम नगर इंदौर द्वारा  10 फरवरी की सुबह 10.00 बजे घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी जो कि हैदराबाद में रहती है के पास पारिवारिक कार्यक्रम में शामील होने चले गये थे । 15.फरवरी को दोपहर 12.30 बजे घर के पास रहने वाले गोविंद पंवार द्वारा फरियादी के घर चोरी हो जाने की फोन से सूचना देने पर 18 फरवरी को फरियादी के इंदौर आकर रिपोर्ट करने पर थाना एरोड्रम इंदौर पर अपराध धारा 457, 380 भादवि. का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द पंजीबध्द कराया गया।शहर में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के तारतम्य में एक टीम का गठन कर उसे कारवाही के लिए लगाया।

पुलिस टीमों द्वारा पूर्व की चोरी नकबजनी की घटनाओं जिनमें आरोपी अज्ञात थे कि पुनः पतारसी हेतु आसूचना संकलन का कार्य कराया तथा अनुसंधान अधिकारी द्वारा पूर्व में लिये गये सीसीटीव्ही फुटेजो के आधार पर अज्ञात आरोपियो की पतारसी करना प्रारंभ किया।  उक्त दिशा में पुलिस द्वारा मकान में काम करने वाले नौकरो तथा आने जाने वाले सदस्यो तथा पडोसियो से बारिकी से पूछताछ की गई जिसके फलस्वरूप पुलिस को घर में काम करने वाली नौकरानी पर शंका हुई नौकरानी की कार्यशैली की जानकारी निकाली गई। नौकरानी का आचरण संदिग्ध नजर आने पर  28 मई को नौकरानी लताबाई राणा उम्र 55 वर्ष निवासी धरमराज कालोनी  इंदौर से महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थित में पूछताछ करते नौकरानी लताबाई द्वारा बताया कि मैं जौहरी जी के मकान में नौकरानी का काम करती थी जौहरी जी के बेडरूम में रखी अलमारी में सोने के जेबरात रखे थे जिन्हे घर में काम करते वक्त मेरे सामनें जौहरीजी द्वारा अलमारी में से एक दो बार निकालते व रखते मेरे द्वारा देखा गया था। नौकरानी के मन में लालच आया और उसके द्वारा मकान मालिक के घर से बाहर जाने पर नकबजनी की घटना को अंजाम देकर घर में रखी अलमारी से सोने के जेबरात दो सोने की चेन, दो जोड सोने की लटकन, एक सोने की अगुठी, तथा एक इलेक्ट्रीक प्रेस चोरी करना स्वीकार किया। उक्त सामान के संबंध में पूछताछ करते धर्मराज कालौनी स्थित अपने मकान पर छिपाकर रखना बताया जो आरोपिया की निशादेही से उक्त सोने के जेबरात किमती 5,00,000/- रूपये का मश्रुका बरामद किया गया।आरोपिया को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा