मॉक ड्रिल कर बताये आग बुझाने के तरीके
ग्वालियर। शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा आमजन को अग्निशमन के संबंध में जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई गई।
अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में आगजनी की घटना से जान-माल की हानि न हो इसको ध्यान में रखते हुए आमजन को अग्निशमन की मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के तरीके बताये जा रहे हैं। जिसमें आज एजी ऑफिस, रेडीसन होटल एवं आकाशा कोचिंग इंस्टीट्यूट में कार्यरत कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बतया कि आग लगने पर किस प्रकार से बचा जा सकता है। फायर अमले ने भवन में अग्निशमन की मॉक ड्रिल की।
इन जगहों पर की जाएगी मॉकड्रिल
दिनांक 29 मई को जेएएच हॉस्पिटल 1000 बिस्तर पर प्रातः 10 बजे, केसर मॉल एवं हाईराइज भवन पर सायं 5 बजे, दिनांक 30 मई को डीबी मॉल पर प्रातः 10 बजे, 31 मई को सप्लाई डिपो ग्वालियर मिलिट्री प्रातः 9 बजे, 2 जून को एनजी ग्रेन्ड पर प्रातः 11 बजे, 3 जून को न्यू हाई कोर्ट पर प्रातः 11 बजे, 4 जून को डीडी मॉल, चिडिया घर के सामने सायं 5 बजे, 5 जून को कृष्णा मॉल, रॉक्सी टॉकीज के सामने सायं 5 बजे मॉक ड्रिल कर आमजन को अग्निशमन से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके बताए जाएगें।