नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी


 रीवा।रीवा के चाकघाट थाना प्रभारी उषा सोविवेकमवंशी के आडियो वायरल मामले में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया।
   रीवा में महिला टीआई उषा सोमवंशी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।इस आडियो क्लिप में चाकघाट टीआई उषा सिंह सोमवंशी ने कहा कि तेरी नेताओं की ऐसी की तैसी, मुझे... फर्क नहीं पड़ता राजनैतिक दबाव का। इसके साथ ही आगे महिला टीआई कहती हैं कि फालतू बकवास ना करे, तेरे बाप ने एक जूता मारा होगा, तू रेकॉर्ड कर ले। तू मेरे सामने आएगा तो मैं तुझे दो जूता मारूंगी।आडियो वायरल हुआ तब एसपी ने आदेश जारी कर थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया।ऑडियो वायरल होने के बाद लेडी टीआई उषा सोमवंशी ने भी सफाई दी साथ ही कहा था कि उसे तोड़मरोड़ कर पेश किया गया। फरियादी अपने पिता को परेशान कर रहे थे। मेडिकल रिपोर्ट में ऐसी कोई इंज्यूरी नहीं थी, इसलिए एनसीआर काटकर दे दिया गया था।आठ मई को पड़री निवासी अभय द्विवेदी थाने पर आया था। उसने कहा था कि उसके पिता ने मारपीट की है। मारपीट इतना ज्यादा नहीं थी, मुंशी जी ने एनसीआर काटकर दिया था। बाद में गांव में हमने पता किया तो पता चला कि दोनों भाइयों में कूलर में पानी डालने को लेकर विवाद हुआ था। इनके पिता कवर्धा में हेड कॉन्स्टेबल के रूप में पदस्थ हैं। जमीन जायदाद को लेकर इनके बीच में झगड़ा चल रहा था। पिता पर ये लोग जमीन जायदाद अपने नाम पर कराने के लिए दबाव बना रहे थे। पिता ने भी इनके खिलाफ आवेदन दे रहे थे।
दरअसल, पड़री गांव निवासी अभय द्विवेदी अपने पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए चाकघाट थाने का चक्कर लगा रहा था। थाना प्रभारी से मुलाकात के बाद भी तीन दिनों तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई। तीसरे तीन थाना प्रभारी उषा सोमवंशी ने फोनकर उसके साथ बदसलूकी की।अभय ने चाकघाट थाना प्रभारी की शिकायत फरियादी ने एसडीओपी से की थी, जिन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया था।

Popular posts from this blog

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी