यूथ कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ कल 1 जून को
ग्वालियर। विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मध्य प्रांत के तत्वावधान में दो दिवसीय यूथ कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ कल शनिवार 1 जून को महादजी नगर स्थित लिटिल एंजेल हाई स्कूल में प्रात: 10 बजे से होगा। केन्द्र के ग्वालियर नगर प्रमुख डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में प्रांत से एक सैंकड़ा से अधिक महाविद्यालीयन युवा भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में जन अभियान परिषद के उप निदेशक श्री अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। 'युवा: भारत की शक्ति' विषय पर उनका मार्गदर्शन युवाओं को प्राप्त होगा। इसके बाद चर्चात्मक सत्र होंगे। इन सत्रों में एसडीओपी श्री संतोष पटेल, वरिष्ठ पत्रकार श्री नितिन त्रिपाठी एवं केन्द्र की प्रांत संगठक सुश्री रचना जानी युवाओं से संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, खिलाड़ी आदि भी परिचर्चा में सम्मिलित होकर युवाओं से बातचीत करेंगे। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के दौरान युवाओं को भारतीय संस्कृति, भारत के सामर्थ्य और महापुरुषों के विचारों के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे वे समाज और देश हित में कार्य करने के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित हो सकें।