Posts

Showing posts from April, 2024

मतदान दल को सिखाईं जा रही हैं दो बैलेट यूनिट से मतदान कराने की बारीकियाँ,जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने मतदान दलों के प्रशिक्षण और ईडीसी वितरण का लिया जायजा

Image
  ग्वालियर/ एक कंट्रोल यूनिट में दो बैलेट यूनिट जोड़कर ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) से मतदान कराने की बारीकियाँ मतदान दलों ने विस्तारपूर्वक और व्यवहारिक रूप से सीखीं। मंगलवार 30 अप्रैल से यहाँ आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में शुरू हुए मतदान दलों के फायनल प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा डबल बैलेट यूनिट से मतदान कराने की बारीकियाँ सिखाईं गईं। मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण में प्रत्येक दल में शामिल सभी अधिकारियों ने एक साथ बैठकर प्रशिक्षण लिया। यह प्रशिक्षण 2 मई तक प्रतिदिन तीन पालियों में जारी रहेगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने आईआईटीटीएम पहुँचकर प्रशिक्षण कार्य एवं ईडीसी (निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र) वितरण के लिए विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सुविधा केन्द्रों का जायजा लिया।  जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चौहान ने प्रशिक्षण लेने आए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आईआईटीटीएम में स्थापित किए गए सुविधा केन्द्र में पहुँचकर अपना ईडीसी अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान दलो

आठ प्रमुख उद्योगों के संयुक्त सूचकांक में मार्च 2023 की तुलना में मार्च 2024 में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई

Image
   दिल्ली। आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक मार्च, 2023 के सूचकांक की तुलना में मार्च, 2024 में 5.2 प्रतिशत (अनंतिम) बढ़ गया। सीमेंट, कोयला, बिजली, प्राकृतिक गैस, इस्पात और कच्चे तेल के उत्पादन में मार्च 2024 में वृद्धि दर्ज की गयी। वार्षिक और मासिक सूचकांक और विकास दर का विवरण क्रमशः अनुलग्नक-I और अनुलग्नक-II में दिया गया है। आईसीआई आठ प्रमुख उद्योगों- सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, परिष्कृत उत्पाद और इस्पात- के उत्पादन के संयुक्त और व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। आठ प्रमुख उद्योगों में, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में शामिल वस्तुओं का 40.27 प्रतिशत हिस्सा, शामिल है। दिसंबर 2023 के लिए आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक की अंतिम वृद्धि दर को संशोधित कर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। 2023-24 के दौरान आईसीआई की संचयी वृद्धि दर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.5 प्रतिशत (अनंतिम) दर्ज की गई। आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक का सारांश नीचे दिया गया है: सीमेंट - मार्च, 2023 की तुलना में मार्च, 2024 में सीमेंट उत्पादन (भारांक: 5.37 प्रतिशत) 10.6 प्रतिशत