राज्यपाल श्री पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण किया

 

  भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस पर राजभवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण कर नमन किया।  इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला, विधि अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव सहित राजभवन के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

मंत्रालय में शहीदों की स्मृति में मौन धारण

आज महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं शहीदों की स्मृति में अधिकारी-कर्मचारियों ने मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में दो मिनट का मौन धारण किया। मुख्य सचिव,श्रीमती वीरा राणा ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, श्री विनोद कुमार, जे.एन. कंसोटिया, श्री एस.एन.मिश्रा, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, श्री संजीव कुमार झा, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी