Posts

Showing posts from January, 2024

भारत में धरोहर पर्यटन के प्रति दुनिया की रुचि बढ़ रही है : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु

Image
  दिल्ली। राष्ट्रपति ,  श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज यहां संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में देश भर के पर्यटन क्षेत्रों ,  तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक स्थलों की उपलब्धियों और उनके विकास के लिए पिछले 10 वर्षों के दौरान सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा , '' पर्यटन युवाओं को रोजगार देने वाला एक बड़ा क्षेत्र है। पिछले 10 वर्षों में मेरी सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। भारत में घरेलू पर्यटकों की संख्या के साथ-साथ भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है।” राष्ट्रपति ने कहा , '' पर्यटन क्षेत्र में वृद्धि का कारण भारत की क्षमता या उपलब्धियों से कमाई गई इज्‍जत है। आज दुनिया भारत को खोजना और उसके बारे में जानना चाहती है। इसके अलावा बेहतरीन कनेक्टिविटी से पर्यटन का दायरा भी बढ़ा है। विभिन्न स्थानों पर हवाई अड्डों का निर्माण भी उपयोगी साबित हुआ है। अब ,  पूर्वोत्‍तर में रिकॉर्ड पर्यटकों का आगमन हो रहा है। अब अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को लेकर र

पीएफआरडीए-ट्रेस मध्यस्थों द्वारा नियामक एवं पर्यवेक्षी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एक व्यापक उपकरण के रूप में कार्य करेगा

Image
दिल्ली। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) टेक्नोलॉजी आर्किटेक्चर (टीएआरसीएच) परियोजना के हिस्से के रूप में पीएफआरडीए-ट्रेस आरएफपी के लिए निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संभावित बोलीदाताओं से बोलियां आमंत्रित कर रहा है। पीएफआरडीए-ट्रेस मध्यस्थों द्वारा विनियामक और पर्यवेक्षी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने, पीएफआरडीए के साथ रिपोर्ट एवं डेटा साझा करने, कार्यों की निगरानी करने, पीएफआरडीए विभागों के लिए सबमिशन की समीक्षा और ट्रैक करने के लिए वर्कफ्लो की सुविधा प्रदान करने, राय एवं टिप्पणियों के संचार को संभव करने और मध्यस्थों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट एवं डेटा के सत्यापन की एक प्रक्रिया को शामिल करने के लिए एक व्यापक उपकरण के रूप में काम करेगा। पीएफआरडीए-ट्रेस टीएआरसीएच परियोजना का दूसरा चरण है, और पीएफआरडीए इस मॉड्यूल के लिए विशेष रूप से एक सिस्टम इंटीग्रेटर (एसआई) का चयन कर रहा है। सिस्टम इंटीग्रेटर मौजूदा प्रक्रियाओं का अध्ययन करने, बेहतर वर्कफ्लो का प्रस्ताव देने और पीएफआरडीए-ट्रेस के लिए डिज़ाइन, विकास, अनुकूलन, कार्यान्वयन और रखरखाव सेवाएं प्रदान करने के लिए जिम्मे

प्रधानमंत्री श्री मोदी को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए मंत्रिपरिषद ने दिया धन्यवाद

Image
    भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक मंत्रालय में वंदे मातरम् गान के साथ आरंभ हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रदेश को 10 हजार 405 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार माना। मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लगभग दो दशक से लंबित पार्वती- कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना, प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल से अब मूर्त रूप ले सकेगी। इससे मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्र के 12 जिले और पूर्वी राजस्थान के 13 जिले लाभान्वित होंगे, इन क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता बढ़ेगी तथा सिंचाई और औद्योगिक उपयोग के लिए भी पानी उपलब्ध होगा। उन्होंने जानकारी दी की 75000 करोड़ की इस परियोजना में राज्यांश मात्र 10% है, 90% राशि केंद्र शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन फरवरी 2024 में होगा। म

स्टार्ट-अप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में सहभागिता के लिए वित्तीय सहायता की स्वीकृति

Image
  भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंत्रालय में हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा मध्यप्रदेश स्टार्ट-अप नीति एवं कार्यान्वयन योजना, 2022 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। संसोधन अनुसार प्रदेश के स्टार्ट-अप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में सहभागिता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। घरेलू आयोजनों में सहभागिता पर प्रति आयोजन पर किए गए व्यय का 75% अधिकतम 50 हजार रुपए तक की प्रतिपूर्ति एवं देश से बाहर के आयोजनों में सहभागिता करने पर प्रति आयोजन व्यय का 75% अधिकतम 1 लाख 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। एक स्टार्ट-अप को 1 वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1 बार तथा पूरे जीवनकाल में अधिकतम 2 बार सहायता दी जाएगी।   चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के अंतर्गत सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के लिए 164 करोड़ 49 लाख रूपये   की स्वीकृति मंत्रि-परिषद द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय, रीवा के अंतर्गत सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के विस्तार के  लिए 164 करोड़ 49 लाख रूपये की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल रीवा के विस्तार के लिए अतिरिक्त 25 करोड़ 31 लाख रूपये की

विश्वविद्यालय श्रेष्ठ मानव का विकास करे: राज्यपाल श्री पटेल

Image
  भोपाल।  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय श्रेष्ठ मानव का विकास करे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ज्ञान के विस्तार के साथ ही श्रेष्ठ मानव तैयार करना है। उन्होंने विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की है कि उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को ज्ञान, विज्ञान के साथ ही नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक परम्पराओं, संस्कारों और व्यवहारिक जीवन के गुणों को भी रोपित करे राज्यपाल श्री पटेल राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 101 वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद थे।     राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयीन पाठ्यक्रमों में मानवीय मूल्यों का समावेशन जरूरी है। शिक्षा का अंतिम उद्देश्य समर्पित, संवेदनशील और कर्मठ नागरिक बनाना है। यह समझना जरूरी है कि मात्र ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी संबंधी विकास समग्र शिक्षा नहीं है। विद्यार्थियों में सामाजिक समरसता, पर्यावरणीय चेतना और महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक सरोकारों के प्रति सजगता और सक्रियता का होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों का दाय

रिपब्लिक-डे परेड से वापसी पर एनसीसी कैडेट्स का गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Image
  भोपाल। गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक-डे) परेड-2024 नई दिल्ली में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटने पर भोपाल में एनसीसी कैडेट्स का शानदार स्वागत हुआ। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय एनसीसी के कैंटिंजेंट का प्रदर्शन गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बहुत ही बेहतर रहा। कैंटिंजेंट ने ओवर-ऑल छठवाँ स्थान प्राप्त किया। गत वर्ष 11वाँ स्थान मिला था। कैंटिंजेंट की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर भोपाल वापसी पर सभी का गर्मजोशी से वेलकम किया गया। एनसीसी कैंटिंजेंट ने नई दिल्ली में एक माह तक चले कैम्प में अन्य 16 राज्यों के निदेशालयों से आये 2 हजार कैडेट्स के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कैडेट्स ने व्यक्तिगत और सामूहिक प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त की। बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में निदेशालय ने दो रजत और एक काँस्य पदक जीता, घुडसवारी प्रतियोगिता में छः पदक जीते, नेशनल इंटिग्रेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया। एनसीसी के कैप्टेन राहुल गुप्ता ने बताया कि आर.डी.सी. कैंटिंजेंट को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिये राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा भी प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जायेग

स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट विलेज के निर्माण से बनेगा आत्मनिर्भर भारत: केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी

Image
  भोपाल। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा है कि स्मार्ट शहर के साथ स्मार्ट विलेज के निर्माण से आत्म निर्भर भारत का निर्माण हो सकेगा। जबलपुर मध्यप्रदेश का ग्रोथ इंजन है। यह पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में जबलपुर का नाम पूरे देश में जाना जाता है। जबलपुर में सड़कों-पुलों के निर्माण और सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आर्थिक विकास के लिये सरकार कार्य कर रही है। श्री गडकरी जबलपुर में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि सड़कों के निर्माण से उद्योगों का विकास होता है। पर्यटन में वृद्धि होती है। कृषि एक्सपोर्ट बढ़ता है और इस तरह सड़क प्रदेश के विकास की धुरी बन जाती है। केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का विजन, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का ध्येय गांव और किसानों के विकास से सीधा जुड़ा है।  केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि प्रदेश में

प्रदेश में श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये सांकेतिक भाषा की सुविधा

Image
    भोपाल। प्रदेश में श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुविधा के लिये आधारभूत कौशल कोर्स तैयार किया गया है। यह कोर्स 30 से 40 घंटे का भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने ऑनलाइन तैयार किया है। श्रवण बाधित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को यह कोर्स प्रशिक्षण केन्द्र की वेबसाइट www.islrtc.nic.in पर, यू-ट्यूब चेनल की लिंक पर तथा क्यू-आर कोड से डाउनलोड किया जा सकता है। जिला शिक्षा, जनपद और जनशिक्षा केन्द्रों के माध्यम से सभी स्कूलों में यह कोर्स बच्चों को उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे उन्हें अध्ययन में सुविधा हो सके। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं जिला परियोजना समन्वयक राज्य शिक्षा केन्द्र कार्यालय से प्राप्त की जा सकती हैं। कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा के तृतीय भाषा के निर्देश दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कक्षा 5 व 8 के दृष्टिबाधित छात्रों के लिये गणित विषय के स्थान पर संगीत विषय का विकल्प चयन करने का प्रावधान है। राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा सत्र 2023-24 में कक्षा 5 एवं 8 की वार्षिक परीक्षा में तृतीय भाषा के संबंध में

राज्य मंत्री श्री टेटवाल ने किया पत्रिका "लोक समाधान" के कैलेंडर का विमोचन

Image
  भोपाल। कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने मंत्रालय में राष्ट्रीय पत्रिका “लोक समाधान’’ के कैलेण्डर-2024 का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि कैलेण्डर का प्रकाशन एक सराहनीय प्रयास है। इस दौरान नगर निगम उज्जैन के महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं पत्रकार उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश की तीन विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेंगे पक्के घर, नल से जल, घर तक बिजली, स्वास्थ्य सुविधाएं और पोषण

Image
 भोपाल। देश की 75 विशेष पिछड़ी जनजातियों (पीवीटीजी) के विकास और सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीए जनमन) प्रारंभ किया गया है। सशक्त जनजाति, सशक्त भारत सूत्र वाक्य के परिपालन में इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास व कल्याण के लिये भारत सरकार ने पीएम जनमन के लिये 24 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बैगा, भारिया एवं सहरिया तीन विशेष पिछड़ी जनजातियाँ निवास करती हैं। पीएम जनमन में होगा क्या  ? पीएम जनमन के अंतर्गत भारत सरकार के 9 प्रमुख मंत्रालयों के 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी नागरिक सेवाओं की इन विशेष पिछड़ी जनजातियों के घर तक पहुँच सुनिश्चित की जाएगी। पीएम जनमन में लक्षित वर्ग/जनजाति समूह के सभी लोगों को उनकी पसंदीदा डिजाईन के अनुसार शौचालय युक्त पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा। हर घर में नल से स्वच्छ जलापूर्ति की जाएगी। इन जनजातियों के गांवों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव तक पक्की सड़कें बनाई जायेंगी। इनके घर तक बिजली आपूर्ति की स्थायी व्यवस्था की ज

राज्यपाल श्री पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण किया

Image
    भोपाल।  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस पर राजभवन में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीदों की स्मृति में 2 मिनिट का मौन धारण कर नमन किया।  इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला, विधि अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव सहित राजभवन के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे। मंत्रालय में शहीदों की स्मृति में मौन धारण आज महात्मा गांधी के बलिदान दिवस एवं शहीदों की स्मृति में अधिकारी-कर्मचारियों ने मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में दो मिनट का मौन धारण किया। मुख्य सचिव,श्रीमती वीरा राणा ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, श्री विनोद कुमार, जे.एन. कंसोटिया, श्री एस.एन.मिश्रा, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, श्री संजीव कुमार झा, सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भारत और सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास 'सदा तनसीक' राजस्थान में प्रारंभ हुआ

Image
दिल्ली।  भारत और सऊदी अरब का संयुक्त सैन्य अभ्यास  ' सदा तनसीक '  का प्रारंभिक संस्करण आज राजस्थान के महाजन में शुरू हुआ। यह अभ्यास  29  जनवरी से शुरू होकर  10  फरवरी  2024  तक संचालित होने वाला है।  45  रक्षा कर्मियों वाले सऊदी अरब के सैन्य दल का नेतृत्व रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेस द्वारा किया जा रहा है। भारतीय सेना की टुकड़ी में भी  45  सैन्यकर्मी शामिल हैं ,  जिनका प्रतिनिधित्व ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स (मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री) की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है। इस संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय  VII  के तहत अर्ध - रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त अभियानों के लिए दोनों देशों के सैनिकों को प्रशिक्षित करना है। यह अभ्यास दोनों देशों की सेनाओं को उप-पारंपरिक क्षेत्र में संचालन की रणनीति ,  तकनीक एवं प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने में सक्षम बनाएगा। इससे दोनों देशों के सैनिकों के बीच पारस्परिकता ,  मिलनसारिता और सौहार्द विकसित करने में सहायता मिलेगी। अभ्यास की इस अवधि में सचल वाहन चेक पोस्ट की स्थापना ,  घेरा डालना और खोज अभियान ,  हाउ

विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियों के चिन्हांकान के लिये शिविर लगाये जाये

Image
  भोपाल।  विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु जातियों का चिन्हांकन करने के लिये शिविर लगाये जाये। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण एवं विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिये। राज्यमंत्री श्रीमती गौर सोमवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं। राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जातियों के कल्याण के लिये योजनाओं और कार्यक्रमों के निर्माण तथा क्रियान्वयन के लिये आवश्यक है कि प्रदेश में निवासरत विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जातियों का चिन्हांकन किया जाये। शिविर आयोजित कर जातियों के चिन्हांकन का कार्य करें। घुमन्तु समुदाय के परिवारों के लिये सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवास्था जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। राज्यमंत्री मंत्री श्रीमती गौर ने प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास में आवश्यक व्यवास्थओं को भी सुनिश्चित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि छात्रावास में छात्र-छात्राओं

परीक्षा की तैयारी सहजता से नियमित रूप से करें, इससे रहेंगे तनाव रहित - स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह

Image
  भोपाल।  स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा है कि स्कूल की परीक्षा के समय आम तौर पर विद्यार्थी तनाव महसूस करते हैं। इस तनाव को बेहतर समय प्रबंधन के साथ परीक्षा की तैयारी सहजता से नियमित रूप से करें, तो इसको काफी हद तक कम किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह आज भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा के सातवें संस्करण को संबोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने विद्यालय के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण सुना। इस मौके पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे। शिक्षक और अभिभावक मिलकर काम करें स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों की समस्या को समझा और पिछले 6 वर्षों से इस विषय पर लगातार संवाद किया। अब इसके बेहतर परिणाम भी सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक और अभिभावक मिलकर छात्रों से संवाद करें, तो इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से दबाव से बाहर आने की क्

भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच कुल 9 महीनों के दौरान अब तक का सबसे अधिक पूंजीगत व्यय का उपभोग किया

Image
  दिल्ली। भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2023 तक इस वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों में लगभग 75% पूंजीगत व्यय का उपभोग (अब तक का सर्वाधिक) किया है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2023 तक कुल 1,95,929.97 करोड़ रुपये का इस्तेमाल किया है, जो इस वित्तीय वर्ष के दौरान रेलवे के कुल पूंजीगत व्यय (2.62 लाख करोड़ रुपये) का लगभग 75% हिस्सा है। भारतीय रेलवे ने दिसंबर 2022 में इसी अवधि के दौरान 1,46,248.73 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया था। इस वर्ष, पूंजीगत व्यय का इस्तेमाल पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 33% अधिक है। यह निवेश विभिन्न बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं जैसे नई लाइनें बनाने, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने में किया जाता है। रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। सुरक्षा संबंधी सुविधाओं की बढ़ोतरी करने में अत्यधिक राशि का निवेश किया गया है।

संरक्षित खेती की नई तकनीकी से फसल उत्पादन दुगना हो सकता है - उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह

Image
    भोपाल। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि किसान संरक्षित खेती की नवीन तकनीक के इस्तेमाल से फसल उत्पादन को दुगना कर सकते हैं। किसान समृद्ध होगा, तभी देश और प्रदेश समृद्ध बनेगा‍। मध्यप्रदेश में गत वर्षों में उद्यानिकी फसलों के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। प्रदेश में इनका उत्पादन साढे चार लाख मीट्रिक टन से बढ़कर 390 लाख मीट्रिक टन हो गया है। वर्तमान में मध्यप्रदेश उद्यानिकी फसल उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है। उद्यानिकी मंत्री श्री कुशवाह ने यह बात राष्ट्रीय बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत "संरक्षित खेती की तकनीकी और फसल प्रबंधन" विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर कही। मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रोत्साहन योजनाएं और मार्गदर्शी कार्यक्रमों का संचालन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। अब शिक्षित युवाओं द्वारा भी कृषि को रोजगार के रूप में अपनाना प्रारंभ किया गया है। युवा किसान फसल की बोनी से पूर्व मिट्टी के परीक्षण, मिट्टी की माँग के अन

सिकल सेल रोग के साथ 2047 के बाद कोई बच्चा जन्म नहीं ले : राज्यपाल श्री पटेल

Image
    भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि वर्ष 2047 के बाद कोई भी बच्चा सिकल सेल रोग के साथ जन्म नहीं ले। यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि जाँच और पुनर्वास के कार्य तीव्र गति और नियोजित रणनीति के अनुसार किये जाए। प्रभावी परिणामों के लिए कार्यों की पहुँच अंतिम कड़ी तक हो, यह भी सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा है कि वाहक और रोगी के चिन्हांकन के साथ ही जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड प्राथमिकता के आधार पर उन्हें प्रदान किये जाये। प्रत्येक जिले के सिविल अस्पताल में सिकल सेल रोग वार्ड बनाया जाए। रोगी बच्चों के प्रभावी उपचार के लिए वार्ड में प्रयास किये जाने चाहिए। राज्यपाल श्री पटेल ने यह निर्देश जनजातीय कार्य, स्वास्थ्य और आयुष विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में दिये। बैठक का आयोजन राजभवन के सभाकक्ष में किया गया था।        राज्यपाल श्री पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिकल सेल रोग उन्मूलन प्रयासों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है, जिसका उल्लेख वह अपने सार्वजनिक उद्बोधनों में भी करते है। उन्होंने कहा कि देश को सिकल सेल रोग मुक्त बनाने के लिए गठित मिशन की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री

गरीब और पिछड़े समुदायों के उत्थान प्रयासों में संवेदनशीलता जरूरी : राज्यपाल श्री पटेल

Image
    भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की डिजाईन और सामग्री की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने में सहयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवास में प्रकाश, हवा और स्वच्छता की व्यवस्थाओं के लिए मार्ग दर्शन भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि योजना के तहत आवास निर्माण में सबसे गरीब परिवार को प्राथमिकता दी जाये। प्रथम किश्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के आवास बरसात से पहले पूरे हो जाये, इसमें भी सहयोग किया जाना चाहिए। राज्यपाल श्री पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन और जनजातीय कार्य विभाग के कार्यक्रमों और योजनाओं पर बैठक में चर्चा कर रहे थे। उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन राजभवन के सभाकक्ष में किया गया था। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का लक्ष्य समाज के वंचित और दूरस्थ अंचलों में रहने वाले गरीब और पिछड़े समुदायों का उत्थान है। इन वर्गों का योजनाओं के माध्यम से विकास हो। उनका जीवन बेहतर बने। इसी मंशा के साथ योजना के स्वरूप का निर्माण किया जाता है। योजना का निर्माण व्यापक स्तर पर किया जाता है। योजना का ल

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान में फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ

Image
ग्वालियर।अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर के डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में  एक सप्ताह के फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। यह फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम २८ जनवरी से ३ फरवरी, २०२४ तक चलेगा।कार्यक्रम के शुभारम्भ समारोह में संस्थान के डीन ऑफ़ अकादमिक अफेयर्स एंड डीन ऑफ़ फैकल्टी अफेयर्स प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव , डीन ऑफ़ रिसर्च एंड कंसल्टेंसी प्रोफेसर राजेंद्र साहू एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के हेड प्रोफेसर मनोज पटवर्धन मंचासीन अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।  शुभारम्भ समारोह में मंचासीन अतिथियों के उद्बोधन हुए जिसमें इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम की उपयोगिता को बताया गया। इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक डॉ मनोज दाश द्वारा फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम की रूपरेखा एवं डॉ अरुण कुमार द्वारा धन्यवाद् प्रस्ताव दिया गया।    संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से फैकल्टी एवं रिसर्च स्कॉलर्स ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जुड़े हुए हैं। कुल