4 सूबेदार तथा 13 उप निरीक्षक को कलेक्टर एवं एसपी ग्वालियर ने स्टार लगाए
ग्वालियर । पदोन्नत हुए ग्वालियर जिले के सूबेदार एवं उप निरीक्षकों के लिए पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर में स्टार सेरेमनी आयोजित हुई ।स्टार सेरेमनी में 4 सूबेदार तथा 13 उप निरीक्षक को कलेक्टर एवं एसपी ग्वालियर ने स्टार लगाए ।
पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से पदोन्नत हुए सूबेदार एवं उप निरीक्षकों के लिये स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्टार सेरेमनी में कलेक्टर ग्वालियर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल ने ग्वालियर जिले में पदस्थ 04 सूबेदार एवं 13 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के स्टार लगाये गये। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे, अति. पुलिस अधीक्षक(उत्तर) श्री अमृत मीना, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा, सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान, एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल एवं डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।स्टार सेरेमनी में सूबेदार हिमाशु तिवारी, रूमा नाज़, अजय प्रताप सिंह, धनन्जय शर्मा को स्टार लगाकर रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके साथ ही उप निरीक्षक दिलीप समाधिया, रघुवीर मीणा, अनुपम मिश्रा, योगेश वरैया, पप्पू यादव, कुलदीप वर्गे, गीता भदौरिया, सुरूचि शिवहरे, त्रिवेणी राजावत, कृष्णा गर्ग, साधना कुशवाह एवं हेमलता को निरीक्षक पद का स्टार लगाकर पदोन्नत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं एसपी ग्वालियर ने सभी अधिकारियों को पदोन्नति की बधाई देते हुए नवीन पदस्थापना के लिये शुभकामनाएं दी।