मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
भोपाल।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में होने वाले 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेन्द्र शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। टूर्नामेंट 3 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर होगा। इसमें प्रदेश के मीडिया से जुड़े 400 से ज्यादा खिलाड़ी भागीदारी करेंगे। यह टूर्नामेंट तीन ग्रुपों में खेला जाएगा। इच्छुक टीमें 2 जनवरी तक अपनी एंट्री दे सकती हैं। दो जनवरी को ही ड्रा निकाला जाएगा। ड्रा निकालने के बाद टूर्नामेंट में अन्य टीमों को मौका नहीं मिलेगा। टूर्नामेंट से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी टी-20 फार्मेट में ही होगा। टूर्नामेंट के लगभग 90 प्रतिशत मैच ओल्ड कैंपियन पर ही होंगे। सभी टीमों को आरएनटीयू या फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर भी एक-एक मैच खेलने का मौका मिलेगा।
टूर्नामेंट का शुभारंभ इंदौर मीडिया और भोपाल मीडिया इलेवन के बीच मैत्री मैच से होगा। टूर्नामेंट की विजेता टीम को हर साल की तरह एक लाख रुपए और उपविजेता को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।