नगर निगम की वेबसाईट बंद तो दिसम्बर माह की संपत्ति कर पर 2.5% की पेनल्टी को विलोपित किया जाए –MPCCI,आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर को लिखा पत्र
अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सम्पत्ति कर पर वर्तमान में 2.5% की दर से नगर-निगम द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है, जबकि इस पूरे माह में वेबसाईट के काम न करने से सम्पत्ति करदाता चाहते हुए भी अपना सम्पत्ति कर जमा नहीं कर सका है । इसलिए यह आवश्यक है कि जब तक नगर-निगम की वेबसाईट ठीक प्रकार से कार्य करना तथा सम्पत्ति कर जमा करना प्रारम्भ नहीं करती है, तब तक 2.5% की दर से जुर्माना को विलोपित किया जाए ।
MPCCI द्वारा पत्र में स्पष्ट रूप से माँग की है कि शहर वासियों की सम्पत्ति कर जमा करने की उपरोक्त समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करते हुए दिसम्बर-2023 सहित जब तक नगर-निगम की वेबसाईट ठीक से कार्य प्रारम्भ नहीं करती है, तब तक 2.5% की दर से जुर्माना को विलोपित करने के आदेश तत्काल जारी किए जाएँ ।