नगर निगम की वेबसाईट बंद तो दिसम्बर माह की संपत्ति कर पर 2.5% की पेनल्टी को विलोपित किया जाए –MPCCI,आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर को लिखा पत्र

ग्वालियर । नगर-निगम, ग्वालियर की वेबसाईट दिसम्बर-2023 में बंद होने के कारण शहर के व्यवसाई, उद्योगपति सहित आमनागरिक अपना सम्पत्ति कर न तो नगर-निगम के कार्यालयों पर जमा कर सके और न ही ऑनलाईन के माध्यम से अपना सम्पत्ति कर जमा कर सके । बावजूद इसके निगम द्वारा सम्पत्ति कर पर 2.5% की दर से जुर्माना वसूले जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए “म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री” द्वारा आज आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर को पत्र प्रेषित कर, जुर्माना को विलोपित किए जाने की माँग की गई है ।

अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि सम्पत्ति कर पर वर्तमान में 2.5% की दर से नगर-निगम द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है, जबकि इस पूरे माह में वेबसाईट के काम न करने से सम्पत्ति करदाता चाहते हुए भी अपना सम्पत्ति कर जमा नहीं कर सका है । इसलिए यह आवश्‍यक है कि जब तक नगर-निगम की वेबसाईट ठीक प्रकार से कार्य करना तथा सम्पत्ति कर जमा करना प्रारम्भ नहीं करती है, तब तक 2.5% की दर से जुर्माना को विलोपित किया जाए ।
MPCCI द्वारा पत्र में स्पष्ट रूप से माँग की है कि शहर वासियों की सम्पत्ति कर जमा करने की उपरोक्त समस्या का शीघ्रातिशीघ्र समाधान करते हुए दिसम्बर-2023 सहित जब तक नगर-निगम की वेबसाईट ठीक से कार्य प्रारम्भ नहीं करती है, तब तक 2.5% की दर से जुर्माना को विलोपित करने के आदेश तत्काल जारी किए जाएँ ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा