Posts

Showing posts from November, 2023

रक्षा अधिग्रहण परिषद ने सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 2.23 लाख करोड़ रुपये के पूंजी अधिग्रहण के प्रस्तावों को मंजूरी दी

Image
  दिल्ली। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 नवंबर ,  2023 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की राशि के विभिन्न पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) के संबंध में अपनी मंजूरी दी है। इन प्रस्तावो में 2.20 लाख करोड़ रुपये (कुल एओएन राशि का 98 प्रतिशत) की राशि घरेलू उद्योगों से जुटाई जाएगी। इससे  ' आत्मनिर्भरता '  के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भारतीय रक्षा उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा। डीएसी ने दो तरह की एंटी-टैंक युद्ध सामग्री ,  एरिया डेनियल म्यूनिशन (एडीएम) टाइप - 2 और टाइप -3 की खरीद के लिए एओएन को मंजूरी दे दी है ,  जो टैंक और बख्तरबंद कर्मियों के वाहक और दुश्मनो के वार को बेअसर करने में सक्षम हैं। अपनी सेवाकाल की अवधि पूरी कर चुकी इंडियन फील्ड गन (आईएफजी) को बदलने के लिए ,  अत्याधुनिक टोड गन सिस्टम (टीजीएस) को मंजूरी दी गई है जो भारतीय सेना के तोपखाने बलों का मुख्य आधार बनेंगी। एओएन को 155 मिमी आर्टिलरी गन में उपयोग के लिए 155 मिमी नबलेस प्रोजेक्टाइल के लिए भी मंजूरी दी गई थी ,  जो प्रोजेक्टाइल की घातकता और सुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिलाएं प्रमुख भागीदार हैं,प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश की एसएचजी सदस्य एवं प्रशिक्षित ड्रोन पायलट के साथ बातचीत की

Image
दिल्ली।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केन्द्र का शुभारंभ भी किया।  इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने देवघर स्थित एम्स में ऐतिहासिक 10 , 000वें जन औषधि केन्द्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा ,  श्री मोदी ने देश में जन औषधि केन्द्रों की संख्या 10 , 000 से बढ़ाकर 25 , 000 करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने इस वर्ष  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए गए अपने भाषण के दौरान महिला एसएचजी को ड्रोन प्रदान करने और जन औषधि केन्द्रों की संख्या 10 , 000 से बढ़ाकर 25 , 000 करने संबंधी पहलों   की घोषणा की थी। यह कार्यक्रम इन दोनों वादों को पूरा करने का प्रतीक है। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के एक स्वयं सहायता समूह की सदस्य कोमलापति वेंकट रावनम्मा ने कृषिगत उद्देश्यों के लिए ड्रोन उड़ाना सीखने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण पूरा करने में उन्हें 12 दिन लगे। प्रधानमंत्री द्वारा गांवों में कृषि के लिए ड्र

सम्पत्तिकर एवं जलकर में लें शत प्रतिशत तक अधिभार में छूट का लाभ, नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर को

Image
ग्वालियर।  सम्पत्तिकर एवं जलकर के लंबित प्रकरणों में वसूली के लिए एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए 9 दिसंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सम्पत्तिकर के 2 लाख 23 हजार नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें से 46 हजार नोटिस तामील किए जा चुके हैं। इसके साथ ही जलकर के 48 हजार नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें से 9 हजार से अधिक नोटिस तामील किए जा चुके हैं।        निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सदस्य सचिव मप्र राज्य/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला न्यायालय ग्वालियर के आदेशानुसार लोक अदालत का आयोजन नगर निगम के समस्त क्षेत्रीय/वार्ड कार्यालय क्रमांक 1 लगायत 25 एवं जिला न्यायालय परिसर में किया जाएगा।          निगमायुक्त श्री सिंह ने बताया कि शहर के नागरिकों के सम्पत्तिकर के लंबित वसूली प्रकरणों के निराकरण के लिए आयोजित लोक अदालत में कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रुपए तक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट रहेगी। ऐसे प्रकरण जिनमें 50 हजार से 1 लाख तक की राशि बकाया है, उनके अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट एवं

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत भूमि, आकाश, समुद्र और अंतरिक्ष के क्षेत्र में ‘अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति' में खड़ा है

Image
दिल्ली।भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज इस बात पर जोर दिया कि भारत भूमि, आकाश, समुद्र और अंतरिक्ष के क्षेत्र में 'अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति' में खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पिछले साल आईएनएस-विक्रांत की लॉन्चिंग और कई स्वदेशी रक्षा उपकरणों के विकास से उजागर होती है।दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) के 49वें एडवांस्ड प्रोफेशनल प्रोग्राम इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एपीपीपीए) के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने उस यात्रा का वर्णन किया जो देश ने अब तक 'फ्रैजाइल-फाइव' से 'बिग-फाइव' तक तय की है। उन्होंने कहा कि भारत आज पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था है और 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। राष्ट्र के विकास के लिए 'निर्णय लेने' के महत्व को प्रकट करते हुए, श्री धनखड़ ने 'मेन इन यूनिफॉर्म' की सराहना की। तबाही मचाने वाली प्राकृतिक आपदाओं का उदाहरण देते हुए, उपराष्ट्रपति ने उच्चतम स्तर के प्रदर्शन और कर्तव्यपरायणता के प्रति अपनी अटूट भावना का उदाहरण पेश करने के लिए रक्षा कर्मियों

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की

Image
दिल्ली।  राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज   खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के  145 वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा की। उन्होंने भावी  5 वीं बटालियन के भवन की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि एनडीए नेतृत्व का एक ऐसा उद्गम स्थल है जिसने महान योद्धाओं को जन्म दिया है। यह अकादमी देश के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थानों में भी विशिष्ट स्थान रखती है और इसकी सशस्त्र बलों के लिए देश के एक मजबूत स्तंभ के रूप में मान्यता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एनडीए से प्राप्त प्रशिक्षण और जीवन मूल्य कैडेटों को अपने जीवन में आगे बढ़ने में हमेशा सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कैडेटों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों को सीखकर और उन्हें अपनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने यह विश्वास व्यक्त किया कि वे सशस्त्र सेवाओं के मूल्यों को आगे बढ़ाते हुए पूरे साहस और बहादुरी के साथ हर चुनौती का सामना करेंगे। राष्ट्रपति पहली बार एनडीए की पासिंग आउट परेड के मार्चिंग दस्ते में महिला कैडेटों की भागीदारी देखकर बहुत प्रसन्न हुई। उन्होंने कहा क

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना को अगले तीन वर्षों तक जारी रखने को मंजूरी दी

Image
दिल्ली।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 01.04.2023 से 31.03.2026 तक की अवधि के लिए केन्द्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) के रूप में फास्ट ट्रैक विशेष अदालतों (एफटीएससी) को जारी रखने को मंजूरी दे दी है ,  जिसमें 1952.23 करोड़ रुपये (केन्द्र के हिस्से के रूप में 1207.24 करोड़ रुपये और राज्य के हिस्से के रूप में 744.99 करोड़ रुपये) का वित्तीय निहितार्थ शामिल होगा। केन्द्र के हिस्से का वित्त पोषण निर्भया फंड से किया जाना है। यह योजना 02.10.2019 को शुरू की गई थी। महिलाओं एवं बच्चों की संरक्षा व सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति सरकार की अटूट प्राथमिकता ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’   कार्यक्रम जैसी कई पहलों से स्पष्ट है। बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं ने देश पर गहरा प्रभाव डाला है। बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं और अपराधियों की लंबी चलने वाली सुनवाई के कारण एक ऐसी समर्पित अदालत प्रणाली की स्थापना की आवश्यकता महसूस हुई जो सुनवाई में तेजी लाने और यौन अपराधों के पीड़ितों को तत्काल राहत देने में सक्षम हो। परिणामस्वरूप ,  केन्द्र सरकार ने “आपराधिक कानून (

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान को मंजूरी दी

Image
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24,104 करोड़ रुपये (केंद्रीय हिस्सेदारी: 15,336 करोड़ रुपये और राज्य हिस्सेदारी: 8,768 करोड़ रुपये) के कुल परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) को मंजूरी दे दी है। इसके अंतर्गत नौसंबंधित मंत्रालयों के माध्यम से 11 अहम क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर खूंटी से इस अभियान की घोषणा की थी। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा। इसके बारे में बजट भाषण  2023-24 में घोषणा की गई थी। यह पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेगा। अनुसूचित जनजातियों के लिए विकास कार्य योजना (डीएपीएसटी) के तहत अगले तीन वर्षों में मिशन को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध

महिला उद्यमिता मंच - उद्यमिता के माध्यम से महिला-नीत विकास पर नीति आयोग राज्य कार्यशाला: अरुणाचल प्रदेश में उल्लेखनीय सफलता!

Image
 दिल्ली। राज्य सहायता मिशन के तहत ,   नीति आयोग ने उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को सक्षम करने पर दूसरी राज्य कार्यशाला आयोजित की। महिला उद्यमिता मंच (डब्ल्यूईपी) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यशाला 24 नवंबर 2023 को दोरजी खांडू राज्य कन्वेंशन सेंटर ,   ईटानगर में आयोजित की गई थी। कार्यशाला पूर्वोत्तर क्षेत्र पर केंद्रित थी और इसमें सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री पेमा खांडू ने उद्घाटन सत्र में घोषणा की कि अरुणाचल प्रदेश राज्य में महिला उद्यमियों को समर्थन देने के लिए पांच करोड़ रुपये की प्रारंभिक वित्तपोषण के साथ एक महिला उद्यमिता सेल की स्थापना की जाएगी। यह प्रकोष्ठ "सबका साथ ,  सबका विकास ,  सबका विश्वास ,  सबका प्रयास" के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए ,  इन्क्यूबेशन तथा तत्परता सहित विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा। महिला उद्यमियों के लिए एक इको-सिस्टम बनाने के प्रयासों पर डब्ल्यूईपी को बधाई देते हुए ,  उन्होंने उसके साथ निरंतर सहयोग क

जेयू के इतिहास विभाग में हुआ व्याख्यान का आयोजन ,इतिहास किसी भी देश और समाज का दर्पण होता है - प्रो.डीएन गोस्वामी,कहीं न कहीं हर व्यक्ति इतिहास का विद्यार्थी होता है - प्रो.कुमार रत्नम

Image
ग्वालियर । इतिहास किसी भी देश और समाज का दर्पण होता है।यह जानकर प्रसन्नता हुई कि इतने कम संसाधनों में भी इतिहास विभाग शैक्षणिक क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है।यह बात बुधवार को जेयू के कुलाधिसचिव प्रो.डीएन गोस्वामी ने इतिहास विभाग में आयोजित भारतीय इतिहास लेखन की परंपरा एवं विविध विचारधाराएं व्याख्यान में बतौर अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की कमी से हम ही नहीं सारे विश्वविद्यालय जूझ रहे है। इस कमी को दूर करने का मंथन किया जा रहा है। उन्होंने कम संसाधनों में अच्छा कार्य करने के लिए प्रो.एके सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो.कुमार ने कहा कि जन्म लेते ही बच्चा इतिहास से जुड़ जाता है। हम माने या ना माने कहीं न कहीं हर व्यक्ति इतिहास का विद्यार्थी होता है यह कथन सत्य है। "भारतीय इतिहास लेखन की परम्परा एवं विविध विचारधारा' को प्रो. रत्नम ने सरल रूप में विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।उन्होनें कहा कि भारत एक सांस्कृतिक राष्ट्र है, क्योंकि हम नदियों, पेड़ो, पहाड़ों की भी पूजा करते है। जब अंग्रेज सभ्यता की खोज कर रहे थ

उपायुक्त को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 15 कर्मचारी, कारण बताओं नोटिस जारी

Image
ग्वालियर।  शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने ग्वालियर विधानसभा के डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 15 कर्मचारी बिना कोई कारण बताए अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में उपायुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता ने ग्वालियर विधानसभा डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गाड़ियों की स्थिति को दिखा।  साथ ही कर्मचारियों का हाजिरी रजिस्टर चेक किया। इस दौरान 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इन सभी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही उपायुक्त ने सार्वजनिक शौचालयो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।

राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान 1 दिसम्बर को मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में होगा

Image
  भोपाल।  मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत "वन्दे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन-गण-मन" का गायन 1 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का आयोजन पटेल पार्क में किया जाता है। 

आयोग की वेबसाइट और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे विधानसभा निर्वाचन के परिणाम

Image
  भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए दिनांक 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के राउन्ड-वाइज परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे। सर्वप्रथम प्रात: 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गणना समाप्त होने के तत्काल बाद प्रत्येक उम्मीदवार को मिले डाक मत पत्रों की घोषणा की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट  https://results.eci.gov.in  और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा  https://ceomadhyapradesh.nic.in  पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

'भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले' में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयुष मंत्रालय स्वर्ण पदक से सम्मानित

Image
  आयुष मंत्रालय ने 'भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले' की 'मंत्रालय और विभाग' श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आयुष मंडप में कुल 18 स्टार्टअप ने अपने नए उत्पादों का प्रदर्शन किया। आयुष आहार, अभिनव आयुष उत्पाद रेंज, योग थेरेपी कक्षाएं, मिजाज और प्रकृति परीक्षण, चिकित्सा सलाह, रचनात्मक खेल और शिक्षण मंडप के प्रमुख आकर्षण रहे। आगंतुकों ने आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी, योग-प्राकृतिक चिकित्सा, सोवा-रिग्पा प्रणालियों के क्लिनिक में चिकित्सा परामर्श लिया। आयुष मंडप में आयुष के क्षेत्र में युवाओं को करियर संबंधी सलाह भी दी गई। दिल्ली। आयुष मंत्रालय को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 'मंत्रालयों और विभागों' की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'भारत व्यापार संवर्धन संगठन' द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। मंत्रालय ने वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित आयुष उपचार विधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेले में विभिन्न गतिविधियों के साथ एक आयुष मंडप बनाया था। आयुष मंत्रालय की विभिन्न गतिविधियों और अभिनव प्रस्तुतियों को वैज्ञा