विधानसभा चुनाव व व्हीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सघन चेकिंग अभियान

ग्वालियर।विधानसभा चुनाव व व्हीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।पुलिस ने शहर में आने वाले वाहनों की नाकाबंदी प्वाइंट पर सघन चेकिंग की।साथ ही शहर के होटल, लॉज व धर्मशालाओं में रुके संदिग्धों को भी चेक किया।

     विधानसभा चुनाव व शहर में व्हीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर शहर के प्रवेश द्वारों, विभिन्न स्थानों एवं होटल, लॉज, धर्मशालाओं में रूके संदिग्धों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्रों व नाकाबंदी प्वाइंटों एवं शहर के तिराहे चौराहों पर वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। वाहनों की चेकिंग के दौरान प्रत्येक वाहन की तलाशी ली गई और थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में होटल, लॉज, धर्मशाला व वाहनों की चेकिंग की गई। आज ग्वालियर पुलिस द्वारा संपूर्ण शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आज चलाये गये अभियान के दौरान बीडीडीएस टीम (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) द्वारा भी क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं की जांच पड़ताल की गई। बीडीडीएस की टीम द्वारा व्हीव्हीआईपी के कार्यक्रम स्थल पर भी मेटल डिटेक्टर व पुलिस डॉग के सहयोग से चेकिंग की गई। ग्वालियर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित होटल, लॉज व धर्मशाला में रूके हुए व्यक्तियों की जांच की गई। यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में प्रभावी चेकिंग की जा रही है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा