राष्ट्र की अखंडता और डेयरी सहकारिता क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और वे हमें लगातार प्रेरित करते रहेंगे: श्री परशोत्तम रुपाला

दिल्ली।केंद्रीय मत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रुपाला ने आज कृषि भवन के परिसर से 'रन फॉर यूनिटीको हरी झंडी दिखाई और उसका नेतृत्व भी किया। इस अवसर पर मत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और डॉ एल. मुरुगन भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में श्री परशोत्तम रुपाला ने कहा कि "देश की अखंडता और डेयरी सहकारिता क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और वे हमें लगातार प्रेरित करते रहेंगे।"

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर परसरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के उपलक्ष्य तथा देश की अखंडता में उनके विश्वास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिएमत्स्य पालनपशुपालन और डेयरी मंत्रालय के 150 से अधिक अधिकारियों नेपशुपालन और डेयरी विभाग विभाग की सचिव सुश्री अलका उपाध्याय और सचिव मत्स्य पालन विभाग डॉ. अभिलक्ष लिखी की उपस्थिति में जोश और उत्साह के साथ 'रन फॉर यूनिटीमें भाग लिया। इस दौड़ का आयोजन कृषि भवन के परिसर से राजेंद्र प्रसाद रोड और अशोक रोड होते हुए हैदराबाद हाउस तक किया गया।

राष्ट्र की एकताअखंडता और आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के वादे के साथ 'रन फॉर यूनिटीकी शुरुआत हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के साथ भाग लिया।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा