बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रूपये तो गोहिन्दा-भितरवार नाके पर कार से साढ़े चार लाख रूपये किए जप्त
ग्वालियर।विधानसभा चुनावों को लेकर सतर्क पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बनाई गयी एसएसटी एवं एफएसटी टीमों ने अपनी कारवाही में बड़ी सफलता पाई है।स्टेटिक निगरानी दल ने ग्राम बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रूपये तो एफएसटी टीम गोहिन्दा-भितरवार नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े चार लाख रूपये जप्त किए।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) ने विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है। ग्वालियर जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बनाई गयी एसएसटी एवं एफएसटी टीमों द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए अवैध कारोबार करने वालों तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।इसी कारवाही में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री डॉ. लारेन्स कुमार बौद्ध (विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के स्टेटिक निगरानी दल क्र. 01/18) के द्वारा ग्राम बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर हमराही स्टाफ सउनि भवरसिंह थाना आरोन, श्री मित्तलाल बघेल सहायक सचिव ग्राम पंचायत बैलगडा व अन्य स्टाफ के साथ चेकिंग के दौरान एक मारुति सुजुकी ब्रेजा कार क्रमांक एमपी-07-जेडडी-2965 को चेक किया गया तो चौकिंग के दौरान वाहन चालक श्री निर्मल सोनी पुत्र श्री हरीचरण सोनी उम्र 43 साल निवासी छोटा बाजार मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी के पास एक काले लाल रंग का कपड़े का थैला मिला, जिसे खोल कर दिखाने को कहा तो उसमें 500-500 रुपये के नोटो की कुल 28 गड्डिया कुल रकम चौदह लाख रुपये रखे मिले। टीम द्वारा वाहन चालक श्री निर्मल कुमार सोनी से उक्त रकम के संबंध में पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला, जिस पर से वर्तमान में लागू मप्र. विधानसभा आम चुनाव 2023 आचार संहिता में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी तयशुदा राशि से अधिक होने पर मौके पर विधिवत जप्त किया गया। जप्तशुदा की गई राशि को सुरक्षार्थ रखवाने हेतु जिला कोषालय ग्वालियर भेजा जा रहा और आयकर विभाग को सूचित किया गया है।
वही एफएसटी टीम के प्रभारी विवेक तिवारी सउनि कृषि उपज मण्डी भितरवार व थाना भितरवार से उनि रमाकान्त उपाध्याय की टीम द्वारा गोहिन्दा-भितरवार नाके पर आसामाजिक तत्वों की धरपकड़ एवं आदर्श आचार संहिता के पालनार्थ चेकिंग की जा रही है तभी गोहिन्दा नाके पर चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक यूपी-93-बीजेड-2221 को चेेक करने पर चालक रोहित श्रीवास पुत्र स्व. हरगोविन्द निवासी छनियापुर झांसी (उ.प्र) के कब्जे से 4,50,000/- रुपये नगद सभी 500-500 के नोट मिले है। रूपए नगदी रखने के सम्बंध में रोहित श्रीवास द्वारा कोई ठोस कारण दस्तावेज नहीं बताये गये मौके पर ही एफएसटी टीम द्वारा विडियोग्राफी कराकर नगदी बरामद कर पंचनामा बनाया गया। जप्ती नगदी एफएसटी प्रभारी द्वारा जिला पंचायत अधिकारी के कार्यालय जमा कराया गया है।