Posts

Showing posts from October, 2023

सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी ग्वालियर ने दी विदाई

Image
ग्वालियर।पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी राजेश सिंह चंदेल ने विदाई दी।कार्यालयीन स्टाफ एंव सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के परिजन उपस्थित रहे।     पुलिस कन्ट्रोल रूम ग्वालियर सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आईपीएस चंदेल ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह ट्रैवलर बेग भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई ।  सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारिगण इस प्रकार है- उप पुलिस अधीक्षक श्री अजय भार्गव,

बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रूपये तो गोहिन्दा-भितरवार नाके पर कार से साढ़े चार लाख रूपये किए जप्त

Image
  ग्वालियर।विधानसभा चुनावों को लेकर सतर्क पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बनाई गयी एसएसटी एवं एफएसटी टीमों ने अपनी कारवाही में बड़ी  सफलता पाई है।स्टेटिक निगरानी दल ने ग्राम बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर चेकिंग के दौरान एक कार से 14 लाख रूपये तो एफएसटी टीम गोहिन्दा-भितरवार नाके पर चेकिंग के दौरान एक कार से साढ़े चार लाख रूपये जप्त किए।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल(भापुसे) ने विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर पुलिस द्वारा प्रभावी चैकिंग की जा रही है। ग्वालियर जिले में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त बनाई गयी एसएसटी एवं एफएसटी टीमों द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए अवैध कारोबार करने वालों तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।इसी कारवाही में सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री डॉ. लारेन्स कुमार बौद्ध (विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 के स्टेटिक निगरानी दल क्र. 01/18) के द्वारा ग्राम बेलगढ़ा में भितरवार-नरवर रोड पर हमराही स्टाफ सउनि भवरसिंह थाना आरोन, श्री मित्तलाल बघेल सहायक सचिव ग्राम पंचाय

राष्ट्र की अखंडता और डेयरी सहकारिता क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और वे हमें लगातार प्रेरित करते रहेंगे: श्री परशोत्तम रुपाला

Image
दिल्ली। केंद्रीय मत्स्य पालन ,  पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रुपाला ने आज कृषि भवन के परिसर से  ' रन फॉर यूनिटी '  को हरी झंडी दिखाई और उसका नेतृत्व भी किया। इस अवसर पर मत्स्य पालन ,  पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान और डॉ एल. मुरुगन भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में श्री परशोत्तम रुपाला ने कहा कि "देश की अखंडता और डेयरी सहकारिता क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा और वे हमें लगातार प्रेरित करते रहेंगे।" राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ,  सरदार वल्लभभाई पटेल की  148 वीं जयंती के उपलक्ष्य तथा देश की अखंडता में उनके विश्वास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ,  मत्स्य पालन ,  पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के  150  से अधिक अधिकारियों ने ,  पशुपालन और डेयरी विभाग विभाग की सचिव ,    सुश्री अलका उपाध्याय और सचिव मत्स्य पालन विभाग   डॉ. अभिलक्ष लिखी की उपस्थिति में जोश और उत्साह के साथ  ' रन फॉर यूनिटी '  में भाग लिया। इस दौड़ का आयोजन कृषि भवन के परिसर से राजेंद्र प्रसाद रोड और अशोक रोड होते हुए हैदराबाद हाउस तक किय

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 'भारत में सड़क दुर्घटनाएँ-2022' पर वार्षिक रिपोर्ट जारी की

Image
  दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने  ' भारत में सड़क दुर्घटनाएँ- 2022'  पर वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है।   यह रिपोर्ट एशिया प्रशांत सड़क दुर्घटना डेटा (एपीआरएडी )  आधार परियोजना के अंतर्गत एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएनईएससीएपी) द्वारा प्रदान किए गए मानकीकृत प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष के आधार पर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त डेटा/जानकारी पर आधारित है।   रिपोर्ट के अनुसार ,  कैलेंडर वर्ष  2022  के दौरान राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) द्वारा कुल  4,61,312  सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं ,  जिनमें  1,68,491  लोगों ने जान गंवाई और  4,43,366  लोग घायल हो गए।   पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में  11.9  प्रतिशत ,  मृत्यु में  9.4  प्रतिशत   और चोटों में  15.3  प्रतिशत   की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट इन दुर्घटनाओं में योगदान देने वाले कारकों का समाधान करने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की तात्कालिकता पर बल देती है ,  जिसमें तेज गति ,  लापरवाही से गाड़ी चलाना ,  नशे में गाड़ी चलाना और यातायात नियमों क

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Image
दिल्ली।  रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 31 अक्टूबर ,  2023 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के अवसर पर ,  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित  ' रन फॉर यूनिटी '  कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्‍होंने ,  हजरतगंज में लगी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से 1.5 किलोमीटर लम्‍बी दौड़ को हरी झंडी दिखाई ,  जिसका समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुआ। इस दौड़ में स्कूली बच्चों ,  एनसीसी कैडेटों ,  खिलाड़ियों और दौड़ के प्रति उत्साही वनों तथा एचएएल कर्मियों सहित हजारों लोगों ने भाग लिया। श्री राजनाथ सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और इस अवसर पर उपस्थित लोगों को  ' राष्ट्रीय एकता दिवस '  की शपथ भी दिलाई। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण करने का अवसर बताया। उन्होंने कहा , " राष्ट्रीय एकता दिवस हमें राष्ट्र की एकता के लिए प्रतिबद्ध होने और  ' एक भारत ,  श्रेष्ठ भारत '  के निर्माण

प्रधानमंत्री ने गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लिया

Image
 दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी की।   प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।   श्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड को भी देखा। इस परेड में बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस की टुकड़ियों ,   सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स के साहसिक शो ,   बीएसएफ का महिला पाइप बैंड ,   गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया कार्यक्रम ,   विशेष एनसीसी शो ,   स्कूल बैंड प्रदर्शन  और   जीवंत गांवों की आर्थिक व्यवहार्यता को दर्शाते हुए भारतीय वायु सेना का फ्लाई पास्ट प्रदर्शन शामिल था। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए ,  प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के युवाओं और उसके योद्धाओं की एकता की शक्ति का उत्सव मनाता है।   प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इसमें एक प्रकार से लघु भारत का स्वरूप देख सकते हैं।   उन्होंने कहा कि भले ही भाषाएं ,  राज्य और परंपराएं पृथक हों ,  लेकिन देश का हर व्यक्ति एकता के मजबूत सूत्र में बंधा हुआ है।   उन्होंने कहा   कि मोती अनेक हैं  परन्त

सिहोरा थाने में थाना प्रभारी पर 376 का मामला दर्ज

रीवा । रीवा जिले में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर की कथित पत्नी ने उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराय है। इस मामले में इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के पुत्र ईशान धुर्वे को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर श्री गिरीश धुर्वे, सिहोरा पुलिस थाने के प्रभारी थे।                        इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने एक मामले में एक महिला के घर आकर बयान दर्ज किया। इसके बाद वह किसी न किसी बहाने से अक्सर उस महिला के घर आने लगे। महिला ने बताया एक दिन जब वह अचानक घर आए तब घर पर कोई नहीं था। इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और फिर शादी का वादा करके शिकायत करने से रोक दिया। इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे उसे अपने सरकारी क्वार्टर में बुलाते थे। दोनों के बीच फिजिकल रिलेशन बनते थे। इसी दौरान इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के नौकर ने बताया कि, वह शादीशुदा है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उसने इस बात का विरोध किया तो इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे ने सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर उसकी गर्दन में अड़ा दी और एक कोरे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा लिए। इसी विवाद के दौरान इंस्पेक्टर गिरीश धुर्वे के पुत्र ईशान

भारतीय मोबाइल कांग्रेस 2023- ‘संपन्न’ के माध्यम से दूरसंचार विभाग के चार लाख से अधिक पेंशनभोगियों को हर महीने 1,239 करोड़ रुपये की पेंशन राशि का वितरण किया जा रहा है

Image
दिल्ली।दूरसंचार विभाग (डीओटी) की अन्य इकाइयों के अलावा ,   महानियंत्रक संचार लेखा (सीजीसीए) ने भी दूरसंचार लाइसेंसधारकों के लिए कारोबार को आसान बनाने के साथ-साथ सरस और संपन्न के माध्यम से दूरसंचार / बीएसएनएल / एमटीएनएल पेंशनभोगियों को गुणवत्तायुक्त सेवा आपूर्ति के लिए अपने डिजिटलीकरण कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आईएमसी- 2023  में एक स्टॉल स्थापित किया। संपन्न (एसएएमपीएएनएन)    और सरस (एसएआरएएस)    टीमों को इस स्टॉल पर निम्नलिखित प्रतिष्ठित आगंतुकों की मेजबानी करने का सम्मान प्राप्त हुआ: क) केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री. देवुसिंह चौहान ने स्टॉल का दौरा किया तथा इन प्रणालियों की सराहना करते हुए विभाग से पेंशनभोगियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इन प्रणालियों को गति प्रदान करने के लिए कहा। ख) दूरसंचार विभाग के सचिव ने इन प्रणालियों की व्यापकता को समझते हुए इनकी सराहना की। ग) प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के सचिव के समक्ष  ‘ संपन्न ’  का डेमो दिया गया   और बताया गया कि यह प्रणाली पेंशनभोगियों को सीधे पेंशन का वितरण कर रही है। घ) भारत सरकार और सार्वजनिक

राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे

Image
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूबर 2023 को शाम लगभग 5 बजे कर्तव्य पथ पर मेरी माटी मेरा देश अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का समापन समारोह भी होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे। वे देशभर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री देश के युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (माय भारत) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ भी करेंगे। मेरी माटी मेरा देश मेरी माटी मेरा देश अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। जन भागीदारी की भावना के साथ, इस अभियान में देश भर के पंचायत/गांव, प्रखंड, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई गतिविधियां और समारोह शामिल थे। गतिविधियों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करने के लिए शिलाफलकम (स्मारक) का निर्माण; शिलाफलकम में लोगों द्वारा 'पंच प

विधानसभा चुनाव व व्हीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सघन चेकिंग अभियान

Image
ग्वालियर।विधानसभा चुनाव व व्हीआईपी भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।पुलिस ने शहर में आने वाले वाहनों की नाकाबंदी प्वाइंट पर सघन चेकिंग की।साथ ही शहर के होटल, लॉज व धर्मशालाओं में रुके संदिग्धों को भी चेक किया।      विधानसभा चुनाव व शहर में व्हीआईपी भ्रमण के दृष्टिगत रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे के निर्देश पर शहर के प्रवेश द्वारों, विभिन्न स्थानों एवं होटल, लॉज, धर्मशालाओं में रूके संदिग्धों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा प्रत्येक थाना क्षेत्रों व नाकाबंदी प्वाइंटों एवं शहर के तिराहे चौराहों पर वाहनों की प्रभावी चेकिंग की गई। वाहनों की चेकिंग के दौरान प्रत्येक वाहन की तलाशी ली गई और थाना पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में होटल, लॉज, धर्मशाला व वाहनों की चेकिंग की गई। आज ग्वालियर पुलिस द्वारा संपूर्ण शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। आज चलाये गये अभियान के दौरान बीडीडीएस टीम (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) द्वारा भी क्षेत्र में संदिग्ध वस्तुओं

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने जापान के ओसाका में जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया

Image
दिल्ली।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग ,   उपभोक्ता मामले ,   खाद्य और सार्वजनिक वितरण और वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने जापान के ओसाका में जी7 व्यापार मंत्रियों की बैठक में भाग लिया। श्री गोयल ने आपूर्ति श्रृंखला में लचीलापन बढ़ाने के विषय पर कई सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी और भू-राजनीतिक घटनाओं के कारण आपूर्ति श्रृंखलाएं बाधित हुई है जिससे वस्‍‍तुओं की कीमतें बढ़ी हैं और वैश्विक मुद्रास्फीति में तेजी आई है। श्री गोयल ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी ,  महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में निवेश और आपूर्ति श्रृंखलाओं के नवाचार और डिजिटलीकरण की आवश्यकता पर बल दिया। श्री गोयल ने आपूर्ति श्रृंखला विविधीकरण और कर्मियों के कौशल और पुनः कौशल की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकारों से आग्रह किया कि वे एक देश से दूसरे देश में भेजी जाने वाली वस्‍‍तुओं की आपूर्ति श्रृंखला की आवाजाही को आसान बनाने और सीमा-पार व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए एक नियामक ढांचे पर सहयोग करें। श्री गोयल ने जी-20 की नई दिल्ली घोषणा में उल्लिखित ग्‍लोबल वेल्‍यू चेन (जीवीसी) के मानचित्रण के लिए जेनेरिक फ्रेमवर्क क

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने जोधपुर में आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्लस्टर की पहली संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की

Image
( पीएसए प्रो. सूद ,  वैज्ञानिक सचिव डॉ. मैनी आईआईटी जोधपुर क्लॉक टॉवर में एस एंड टी क्लस्टरों की संयुक्त बैठक में प्रतिभागियों के साथ) दिल्ली। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) प्रोफेसर अजय कुमार सूद ने 26-27 अक्टूबर, 2023 को जोधपुर, राजस्थान में आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) क्लस्टरों की पहली संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का आयोजन जोधपुर सिटी नॉलेज एंड इनोवेशन फाउंडेशन (जेसीकेआईएफ) ने किया और इसकी मेजबानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर ने की। सिटी एस एंड टी क्लस्टर भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की एक प्रमुख पहल है, जिसे प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) की सिफारिश पर 2020 में लॉन्च किया गया। इस पहल का उद्देश्य शिक्षा जगत, अनुसंधान और विकास संस्थानों, उद्योगों, स्टार्टअप और स्थानीय सरकारों को एक साथ लाकर एस एंड टी उपायों के माध्यम से स्थानीय चुनौतियों से निपटना है। बेंगलुरु, भुवनेश्वर, दिल्ली, हैदराबाद, जोधपुर, पुणे और चंडीगढ़ में हाल ही में स्थापित उत्तरी क्षेत्र का क्लस्टर,