लव धोखा और गैंग रैप-जिस प्रेमी पर विश्वास उसी ने धोखे से उसका जीवन बर्बाद कर नर्क बनाया

 


ग्वालियर।शहर के लव धोखा और गैंग रैप  का मामला सामने आया है ।ये मामला पिछोर निवासी 22 वर्षीय छात्रा का है। जिसे उसके पड़ोसी ने प्यार के नाम पर भोपाल ले जाकर  मैरिज की और गोला का मंदिर इलाके में उसके साथ आकर रहने लगा।फिर पीड़िता के पति और दोस्तों ने  उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगे।जब इसका  विरोध किया तो  उसे बेरहमी से पीटा जाता था। घर में बंधक बनाकर रखा गया। बड़ी मुश्किल से  पीड़िता वहां भागी  और पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने उसकी शिकायत पर गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

    पिछोर निवासी 22 वर्षीय छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पड़ोसी उसने  धर्मेन्द्र शर्मा से उसकी  दोस्ती हुई जो प्यार में बदली। 15 अप्रैल 2023 को धर्मेन्द्र भोपाल लेजा कर आर्य समाज मंदिर में शादी की । शादी के बाद ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के स्थित प्रगति बिहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।वहा पति  धर्मेंद्र ने पीड़िता के साथ जानवारों  व्यवहार करना शुरू किया जिसका विरोध करने पर उसकी मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं फिर  प्रेमी पति  धर्मेन्द्र के दोस्त भूरा व हेमंत भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगे।मारपीट और गैंगरेप से परेशान पीडि़ता ने तबियत खराब होने का बहा कर  अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।परिजन उसे लेकर पिछोर थाने  गए। पीड़िता ने आप बीती बताई तब पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी गोला का मंदिर थाने भेजी।  पुलिस ने असल कायमी कर आरोपियों की तलाश शुरू की ।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा