दिवालिया घोषित केएस ऑयल मिल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस, घर, गोदाम और दूसरे सभी ठिकानों पर एक साथ छापा

 


मुरैना । दिवालिया घोषित मुरैना के  केएस ऑयल मिल पर ई डी का छापा पड़ा है।ई डी  के दो दर्जन अधिकारियों ने एक साथ मिल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस, घर, गोदाम और दूसरे सभी ठिकानों पर एक साथ  छापा मारा। मिल के कार्यालय, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस और घर पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई है। सभी अधिकारी अंदर कार्रवाई  चली और  बाहर पुलिस का पहरा रहा । केएस ऑयल मिल के मालिक ने अपने आप को दिवालिया घोषित किया हुआ है। टीम सुबह चार बजे कार्रवाई के लिए पहुंची और घर को घेर लिया। हालांकि अभी इस कार्रवाई को लेकर न तो ईडी टीम के सदस्य बोल रहे हैं और न ही अन्य कोई जानकारी मिल रही है।

इससे पहले अगस्त 2020 में भी इस  सीबीआई की टीम ने  केएस ऑयल्स की फैक्ट्री ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रमेश गर्ग के घर और ऑफिस पर एक साथ छापा मारा था ।इस दौरान  सीबीआई अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज, बैंकों से लेन-देन और संपत्ति संबंधी कागजात जब्त कर लिए थे  । जिसमे जानकारी  मिली थी कि रमेशचंद्र गर्ग ने यूरोप की रोबो बैंक से 7.75 मिलियन डॉलर कर्ज लिया है। भारतीय बैंकों के भी करीब 3500 करोड़ रुपए उन पर बकाया हैं।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी