श्री तोमर ने ली मोदी की जनसभा को लेकर पदाधिकारियों की बैठक , मोदीजी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता घर-घर चावल बांटकर करें आमंत्रित - नरेंद्र सिंह तोमर , मोदी की जनसभा को लेकर सभी मंडलों की बैठकें संपन्न हुई



ग्वालियर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे काम करने वाले व्यक्तियों में से एक है। हमारे लिए खुशी की बात है कि वह 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। श्री मोदी मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा ऐतिहासिक और अद्वितीय हो इसके लिए कार्यकर्ता आज से ही पूरी प्राण पण से जुट जाएं और प्रत्येक घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर जनसभा में आने का निमंत्रण दें। उक्त बात शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्री नरेंद्र मोदी की मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।


श्री तोमर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश में दौरा होता है तो जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रधानमंत्री को देखने के लिए ग्वालियर की जनता उत्साहित है। प्रधानमंत्री के सफलता पूर्ण नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व होता है जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं। अपने कार्य की निष्ठा और दृढ़ संकल्प  से पूरा करते हैं।  श्री तोमर ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक जनसंपर्क कर आमजन को सभा स्थल पर लाना और जिम्मेदारी से वापस अपने स्थान पर पहुंचे, घर-घर संपर्क करके, पीले चावल बांटकर जनता को इस सभा में पहुंचने का आग्रह करें।

श्री तोमर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अद्धितीय कार्य हुए हैं उनके कार्यों की पूरी दुनिया में प्रशंसा मिली है। पिछले 9 वर्षों में हमारे स्वच्छ भारत को अधिक प्रसन्नता मिली है। देश में चाहे ग्रामीण, शहरी विकास , आधारभूत संरचना, शिक्षा, चिकित्सा , सीमा की सुरक्षा हो हर मुद्दे पर देश आगे बढ़ा है। वहीं दुनिया में भी भारत का वैभव बढ़ा है। आज भारत टॉप 5 की अर्थव्यवस्था में पहुंचा है और आने वाले 3 वर्ष में भारत टॉप 3 की अर्थव्यवस्था में पहुंचेगा। जो काम 60 वर्ष में नहीं हो पाया वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह पिछले 9 वर्ष में हुआ है उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलाया जाएगा। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से स्वच्छता अभियान योजना बनाकर चलाया जावें। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान के कारण डायरिया जैसी बीमारी से होने वाली बच्चों की मृत्यु रुकी है। उन्होंने कहा कि पहले गंदगी से डायरिया से 7 लाख बच्चों की मृत्यु हो जाती थी।

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती तथा दीवाली पर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के आव्हान पर हमें खादी को बढ़ावा देने के लिए उनका कोई एक उत्पादन को आवश्यक रूप से खरीदें ।

जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा जनसभा को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है इसलिये कर्तव्य निर्वहन में कोई ढ़िलाई न हो। टीम भावना के साथ सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की जनसभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता प्राण पण से जुट जायें।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी जिला संयोजक श्री वेद प्रकाश शर्मा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति विधानसभा संयोजकगण श्री विवेक जोशी अरूण कुलश्रेष्ठ, पारस जैन, जिला महामंत्री राजू पलैया, कनवर किशोर मंगलानी, सुरेंद्र शर्मा सुघर सिंह पवैया,श्री उपेंद्र बेस‌ , श्रीमती लता सिंह धर्मेंद्र तोमर हेमलता बुधौलिया अरविंद रघुवंशी धर्मेंद्र कुशवाह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक का जिला महामंत्री श्री विनोद शर्मा ने किया एवं आभार आभार जिला महामंत्री श्री विनय जैन ने किया। 

प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर सभी मंडलों में बैठकें आयोजित

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 2 अक्टूबर को मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने को लेकर भाजपा जिला पदाधिकारियों ने सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं की बृहद बैठकें ली गई। 

मंडल बैठकों में मोदी की सभा ऐतिहासिक और अद्वितीय हो इसके लिए कार्यकर्ता प्रत्येक घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल बांटकर जनसभा में आने का निमंत्रण देने को लेकर योजना बनाई गई। जिससे सभा को सफल बनाया जा सकें। 

कोटेश्वर महादेव मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक शर्मा, संत रविदास मंडल की बैठक में जोशी, वीर दुर्गादास राठौर मंडल की बैठक में धर्मेंद तोमर, रानी लक्ष्मीबाई मंडल की बैठक में दारा सिंह सेंगर, राजामान सिंह मंडल की बैठक में हेमलता बुधौलिया, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल की बैठक में कनवर मंगलानी, महाराणा प्रताप मंडल की बैठक में सुरेंद्र शर्मा, शहीद भगत सिंह मंडल की बैठक में रामेश्वर भदौरिया, स्वामी रामकृष्ण मंडल की बैठक में धर्मेंद्र शर्मा, वीर सावरकर मंडल की बैठक में विनोद शर्मा, अटल बिहारी वाजपेयी मंडल की बैठक में राजू पलैया, शहीद हेमू कालानी मंडल की बैठक में विनय जैन, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल की बैठक में सुधीर गुप्ता, स्वामी विवेकानंद मंडल की बैठक में धर्मेंद्र कुशवाह तथा गुप्तेश्वर महादेव मंडल की बैठक में विवेक जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा