गांधी प्राणी उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक
ग्वालियर।नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक किया जायेगा । वन्यप्राणी सप्ताह के अन्तर्गत वन्यप्राणियो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये सप्ताह भर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियो का आयोजन किया जावेगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से वन्य प्राणियों की पर्यावरण में आवश्यकता तथा उपयोगिता के विषय में जनजाग्रति कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे।
नोडल अधिकारी चिड़ियाघर ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह -2023 में आयोजित किये जाने वाले समस्त शैक्षणिक कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर समूह में आयोजित होंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र छात्राओ को चिड़ियाघर स्थित सूचना केन्द्र में पंजीयन कराना आवश्यक होगा जो पूर्णतः निशुल्क रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाईल न. 9425336030, 8602622587 एवं ई-मेल ळंदकीप्रववसवहपबंसचंता1920/हउंपस.बवउ पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह कार्यक्रम होंगे आयोजित
वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत प्रातः 09 से 11.00 बजे तक दिनांक 02.10.2023 को वन्य प्राणी सप्ताह का उदघाटन एवं प्रतिभागी छात्र छात्राओं का पंजीयन, दिनांक 03.10.2023 को चिडियाघर भ्रमण कार्यक्रम एवं वन्य प्राणियों की व्यवहारिक जानकारीयाँ, दिनांक 04.10.2023 को क्विज, फोटो प्रतियोगिता (समस्त ग्रुप) मिडिल (कक्षा 6 से 8वी) एवं प्रायमरी (कक्षा 1 से 5वी),
हायर (कक्षा 9 से 12वी) एवं प्रातः 07 से 09 बजे तक दिनांक 05.10.2023 को वर्ड वॉचिंग एवं नेचर वॉक , प्रातः 9 से 11ः00 बजे तक दिनाक 07.10.2023 को चित्रकला प्रतियोगिता (समस्त ग्रुप), दिनांक 08.10.2023 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह प्रातः 9 से 12रू00 बजे तक किया जाएगा।