खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान 811 कार्यक्रमों में भाग लेगा

 

 


दिल्ली।खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) ने 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित किए जा रहे "एक तारीख एक घंटा एक साथ" स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ  स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के लिए योजना बनाई है। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपने संबद्ध कार्यालयों और पीएसयू के साथ मिलकर देश भर में कुल 811 जगह की पहचान की गई है जहां इन आयोजनों में विभाग भागीदारी करेगा। 

सचिव श्री संजीव चोपड़ा के नेतृत्व में विभाग, मेहरचंद मार्केटलोधी कॉलोनीनई दिल्ली और अननोन सोल्जर पार्टलोधी कॉलोनीनई दिल्ली में सफाई अभियान चलाएगा। इस मेगा इवेंट में मेहर चंद मार्केट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे।

इसी प्रकारभारतीय खाद्य निगम और केंद्रीय भंडारण निगम के मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी तथा विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रम बंगाली मार्केट और आवासीय क्षेत्रों और मयूर विहारफेज-1, फेज-2, नई दिल्ली के नजदीकी स्कूलों में अभियान चलाएंगे।

विभाग के तहत वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 1 अक्टूबर 2023  को हौज़ खास मार्केट तथा पार्क को स्वच्छता अभियान के लिए चुना है ,वहीं नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट ने इस अभियान के लिए कानपुर के सिविल लाइन्स स्थित परमत घाट को चुना है।

विभाग और उसके सार्वजनिक उपक्रम/संस्थान इस विशाल आयोजन के लिए आरडब्ल्यूए के सदस्योंस्थानीय बाजार संघोंमंदिरों/घाटों के पदाधिकारियों आदि को शामिल कर रहें है। स्वच्छता अभियान चलाने के लिए लगभग 811 स्थलों की पहचान की गई है। इस स्वच्छता अभियान में इस विभागसार्वजनिक उपक्रमों और संस्थानों के कुल 13,000 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि अभियान के तहत सभी गतिविधियाँ सुचारू रूप से की जाएं और आयोजन सफल होविभाग ने पूरे भारत में अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले संपूर्ण अभियान और गतिविधियों की तैयारी की निगरानी के लिए संयुक्त सचिव स्तर का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी