Posts

Showing posts from September, 2023

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग 1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान 811 कार्यक्रमों में भाग लेगा

Image
    दिल्ली। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) ने  1  अक्टूबर 2023 को आयोजित किए जा रहे "एक तारीख एक घंटा एक साथ" स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक तारीख, एक घंटा, एक साथ    स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के लिए योजना बनाई है।   खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपने संबद्ध कार्यालयों और पीएसयू के साथ मिलकर देश भर में कुल  811  जगह की पहचान की गई है जहां इन आयोजनों में विभाग भागीदारी करेगा।  सचिव श्री संजीव चोपड़ा के नेतृत्व में विभाग, मेहरचंद मार्केट ,  लोधी कॉलोनी ,  नई दिल्ली और अननोन सोल्जर पार्ट ,  लोधी कॉलोनी ,  नई दिल्ली में सफाई अभियान चलाएगा। इस मेगा इवेंट में मेहर चंद मार्केट एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल होंगे। इसी प्रकार ,  भारतीय खाद्य निगम और केंद्रीय भंडारण निगम के मुख्यालय के अधिकारी और कर्मचारी तथा   विभाग के तहत सार्वजनिक उपक्रम बंगाली मार्केट और आवासीय क्षेत्रों और मयूर विहार ,  फेज- 1,  फेज- 2,  नई दिल्ली के नजदीकी स्कूलों में अभियान चलाएंगे। विभाग के तहत वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट अथॉरिटी ने  1  अक्टूबर  2023   को हौज़ खास मार्केट तथा पार्क को

देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : प्रधानमंत्री

Image
 दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए चल रहे कार्यों की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की एक पोस्ट साझा करते हुए कहा  : “ बहुत खूब! देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है।”

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बाल कैंसर रोगियों की देखभाल के लिए "राज्य सहायता समन्वय केंद्र" एवं "घर से दूर घर" शुरू किया

Image
   भोपाल। लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी नेभोपाल में राज्य सहायता समन्वय केंद्र (SCCC) एवं घर से दूर घर (HAH) का उद्घाटन किया। यह केन्द्र स्वास्थ्य विभाग के साथ कैनकिड्स की साझेदारी से स्थापित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि राज्य सहायता समन्वय केंद्र एवं घर से दूर घर को “ सुखानंद ” के नाम से भी जाना जाता है।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर काम करते हुए, सुखानंद जैसे केंद्र की स्थापना की गई है। सुखानंद केंद्र में राज्य के कैंसर से पीड़ित बच्चों के लिए उपचार, देखभाल और सहायता की व्यवस्था की गई है। सुखानंद में कैंसर से पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा परामर्श दिया जाएगा। "सुखानंद" घर से दूर एक घर है, जो भोपाल के बाहर के परिवारों के लिए समग्र आवास और देखभाल प्रदान करता है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने प्रदेश के 15 विभिन्न जिलों के कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों से मिलकर कहा कि "यह महत्वपूर्ण है कि कैंसर से पीड़ित बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हों। सर्वोत्तम देखभाल एवं चिकित्सा सुविधा प्राप्त करे

लोगों की अज्ञानता को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करना शर्मनाक है- उपराष्ट्रपति

Image
  नई दिल्ली । उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम की आलोचना कर राजनैतिक लाभ अर्जित करने के प्रयास को मानवता के लिए घातक बताया। उपराष्ट्रपति ने भारतीय मूल्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज में परिवर्तन तब आएगा जब हम अपने सांस्कृतिक मूल्यों का आदर करेंगे, उन्होंने कहा भारतीयता और भारत हमारे लिए सर्वोपरि हैं, हमें भारतीय होने पर गर्व करना चाहिए। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में संकल्प फाउंडेशन और पूर्व सिविल सेवा अधिकारी संघ को संबोधित किया, इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने वरिष्ठ समाजसेवी श्री माधव विनायक कुलकर्णी "मधु भाई" को "ऋषि सम्मान" से सम्मानित करते हुए कहा कि मधु भाई को सम्मानित करना मेरे लिए गौरव की बात है, उन्होंने आगे कहा कि मधु भाई का जीवन सादगी से पूर्ण है और ऐसे व्यक्तित्व का सम्मान करना समाज में स्थापित मूल्यों का सम्मान करना है, समाज की आधारशिला जिन मूल्यों और लोकाचारों पर टिकी हुई है, मधु भाई उसका जीवंत उदाहरण है। उपराष्ट्रपति ने आगे कहा कि भारत जैसी समृद्ध विरासत पूरी दुनिया में कहीं नहीं है, भारत की संस्कृ

जेयू: जेयू के भौतिकी विज्ञान विभाग द्वारा भौतिकी और सामग्री विज्ञान में हालिया विकास पर दो दिवसीय वर्कशॉप का हुआ शुभारंभ ,फिजिक्स सभी टेक्नोलॉजी की जननी है - डॉ.ललित कुमार, बिना फिजिक्स के कुछ भी संभव नहीं है - प्रो.अविनाश तिवारी

Image
ग्वालियर। सामग्री विज्ञान,लघुकरण और डेटा विश्लेषण में प्रगति के कारण कुछ वर्षों में सेंसर प्रौद्योगिकी में तेजी से प्रगति देखी गई है।माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में नवाचार और प्रगति सेंसर-आधारित तकनीक को एक नए स्तर पर ले जा रही है।सामान्य सेंसरों की कार्यक्षमता कई मायनों में विस्तारित हुई है।इनमें एनालॉग्स और डिजिटल ब्लॉकों की एक श्रृंखला शामिल हो सकती है, जिनमें से प्रत्येक एक विशिष्ट फंक्शन, डेटा प्रोसेसिंग और एनालॉग्स टू डिजिटल रूपांतरण कार्यक्षमता प्रदान करता है जो सेंसर की विश्वसनीयता और माप सटीकता को बेहतर बनाने में मदद करता है।रासायनिक और जैविक अनुप्रयोगों के साथ-साथ भौतिक अनुप्रयोगों में पता लगाने के लिए सेंसर प्रौद्योगिकी में व्यापक प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि फिजिक्स सभी टेक्नोलॉजी की जननी है। सेंसर और डिवाइस आवश्यक है। डीआरडीओ में सेना के लिए प्लेन से लेकर मिशाइल बनाने त का काम किया गया है जिसमें फिजिक्स की भूमिका महत्वपूर्ण है।यह बात डीआरडीओ बैंगलोर के पूर्व निदेशक डॉ.ललित कुमार ने जेयू में आयोजित वर्कशॉप में बतौर मुख्य अतिथि कही।विशिष्ट अतिथि के रूप में  कुलसचिव अरूण चौहान व

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित ग्वालियर प्रवास की तैयारियाँ जारी, संभाग आयुक्त श्री सिंह एवं एडीजी श्री वर्मा ने गूगल मीट के जरिए की तैयारियों की समीक्षा

Image
  ग्वालियर / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 2 अक्टूबर को ग्वालियर आगमन होगा। इस दौरान वे ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रदेश भर के विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण) के तहत हितग्राहियों को गृह प्रवेश भी करायेंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर जिला सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के हितग्राही व नागरिक भाग होंगे।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने शुक्रवार को गूगल मीट के जरिए विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर निर्देश दिए कि यह आयोजन पूरी तरह गरिमामय ढंग से हों। साथ ही पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की जाए। व्यवस्थाएँ ऐसी हों, जिससे ग्वालियर व चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आ रहे हितग्राही व गणमान्य नागरिक सुविधाजनक तरीके से निर्धारित सेक्टर तक पहुँच सकें। साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। उन्होंने कहा सुरक्षा व्यवस्था के तहत एयर फोर्स स्टेशन से मेला मैदान तक पर्याप्त स

गांधी प्राणी उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक

Image
ग्वालियर।नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित गांधी प्राणी उद्यान में वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन 2 से 8 अक्टूबर तक किया जायेगा । वन्यप्राणी सप्ताह के अन्तर्गत वन्यप्राणियो के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये सप्ताह भर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियो का आयोजन किया जावेगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से वन्य प्राणियों की पर्यावरण में आवश्यकता तथा उपयोगिता के विषय में जनजाग्रति कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। नोडल अधिकारी चिड़ियाघर ने जानकारी देते हुए बताया कि वन्यप्राणी सप्ताह -2023 में आयोजित किये जाने वाले समस्त शैक्षणिक कार्यक्रम प्राथमिक, माध्यमिक, उच्चतर समूह में आयोजित होंगे। प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र छात्राओ को चिड़ियाघर स्थित सूचना केन्द्र में पंजीयन कराना आवश्यक होगा जो पूर्णतः निशुल्क रहेगा। उपरोक्त कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी मोबाईल न. 9425336030, 8602622587 एवं ई-मेल  ळंदकीप्रववसवहपबंसचंता1920/हउंपस.बवउ पर सम्पर्क किया जा सकता है।  यह कार्यक्रम होंगे आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत प्रातः 09 से 11.00 बजे तक दिनांक 02.10.2023 को वन्य प्रा

राष्ट्रपति ने प्रदेश के तीन व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए

Image
  भोपाल । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने मध्यप्रदेश के तीन व्यक्तियों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष  2021-2022  के लिए भोपाल की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदिरा बर्मन और स्वयंसेवक सुश्री अक्षिता शर्मा एवं जबलपुर के स्वयंसेवक श्री अंकित लखेड़ा को सम्मानित किया। केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ,  कार्यक्रम अधिकारियों ,  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों और विश्वविद्यालयों को उनके स्वैच्छिक सेवा योगदान को मान्यता देने के लिए प्रदान किया जाता है।   उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान ,  भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदिरा बर्मन के नेतृत्व में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने  4482  पौधे लगाए। इनकी इकाई ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में  2903  लोगों की जांच करवाई और आठ रक्तदान शिविर आयोजित किए हैं जिनमें  1118  यूनिट रक्त दान किया गया। इन्होंने झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा ,  कोविड- 19  महामारी के दौरान र

श्री तोमर ने ली मोदी की जनसभा को लेकर पदाधिकारियों की बैठक , मोदीजी की जनसभा को लेकर कार्यकर्ता घर-घर चावल बांटकर करें आमंत्रित - नरेंद्र सिंह तोमर , मोदी की जनसभा को लेकर सभी मंडलों की बैठकें संपन्न हुई

Image
ग्वालियर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे काम करने वाले व्यक्तियों में से एक है। हमारे लिए खुशी की बात है कि वह 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। श्री मोदी मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा ऐतिहासिक और अद्वितीय हो इसके लिए कार्यकर्ता आज से ही पूरी प्राण पण से जुट जाएं और प्रत्येक घर-घर पहुंचकर लोगों को पीले चावल देकर जनसभा में आने का निमंत्रण दें। उक्त बात शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने श्री नरेंद्र मोदी की मेला ग्राउंड में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय मुखर्जी भवन में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। श्री तोमर ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश में दौरा होता है तो जनता और कार्यकर्ताओं के बीच एक नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रधानमंत्री को देखने के लिए ग्वालियर की जनता उत्साहित है। प्रधानमंत्री के सफलता पूर्ण नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व होता है जो

हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

Image
  अलीराजपुर  । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जितनी कठिनाई जिंदगी में होगी सब दूर करूंगा। हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा ताकि पलायन न करना पड़े। चाहे स्व-सहायता समूहों के माध्यम से, उदयम क्रांति योजना या सरकारी नौकरियों के माध्यम से हो हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीराजपुर में कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा। जिले के सभी गांवों और खेतों में सिंचाई का पानी पहुँचाया जाएगा। अलीराजपुर में बायपास रोड बनाया जाएगा। बिजली का सब स्टेशन भी बनवाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान अलीराजपुर में 905.46 करोड़ रुपए की माइक्रो उद्धवहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद और जन-प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा मैया का पानी खेतों में लेकर आया हूँ। पानी आने से खेतों में फसलें लहलहाएंगी। परियोजना से अभी 126 गांवों में सिंचाई हो रही है। आगे चलकर जिले सभी गांवों और खेतों में पानी पहुँचा दिया जाएगा। पाइपलाइन बिछाकर घरों में टोंटी से पानी उपलब्ध कराया ज

हरदा होगा शत-प्रतिशत सिंचित जिला , मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा में 4 हजार 569 करोड़ 62 लाख से अधिक के विकास कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण

Image
  हरदा  । मध्यप्रदेश का हरदा जिला शत-प्रतिशत सिंचित जिला बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हरदा के किसान सम्मेलन में 4 हजार 469 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 122 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, 3 हजार 517 करोड़ की मोरंड एवं गंजाल बांध परियोजना तथा 720 करोड़ की शहीद ईलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना शिलान्यास किया। मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना से हरदा, नर्मदानुरम और खंडवा के 201 गांवों के 73 हजार 920 कृषक लाभांवित होंगे और 64 हजार 111 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। शहीद ईलापसिंह परियोजना से हरदा जिले के 118 ग्राम लाभांवित होंगे तथा 26 हजार 898 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस प्रकार 319 गांवों की 91,100 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 266 करोड़ लागत की 42 सड़क मार्गों एवं पुलियों, 44 करोड़ की 22 ग्रामीण सड़कों और पुलियों का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हरदा में 11 करोड़ 65 लाख की लागत से पूर्ण हुए 28 विकास कार्यों, 9 करोड़ 29 करोड़ की लागत से पूरा हुई, 12 नल-जल प्रदाय योजनाओं और 2 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत से पंचायत एवं ग्रामीण विकास के 16 का

अपनी मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें – राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल

Image
  भोपाल । राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि देश को युवाओं से अनेक आशा और अपेक्षाएं हैं। युवा देश के कर्णधार हैं। कश्मीरी युवा मातृभूमि की रक्षा की प्रतिज्ञा लें। राज्यपाल श्री पटेल शुक्रवार को “वतन को जानो” कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गृह मंत्रालय के सहयोग से नेहरु युवा केंद्र ने जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान (वाल्मी) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जम्मू और कश्मीर के 6 जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने नेहरु युवा केंद्र की गतिविधियों पर आधारित ब्रोशर का लोकार्पण भी किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि कश्मीरी युवा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लें। उनके आदर्शों का अनुसरण करें। युवाओं के सतत प्रयास और सक्रिय भागीदारी से भारत विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के लिए “वतन को जानो” कार्यक्रम देश को जानने और नए दोस्त बनाने का एक सुअवसर है। श्री पटेल ने प्रतिभागियों को मध्यप्रदेश से वापस जाने के बाद भी पारस्परिक संवाद कायम रखने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि संवाद के लिए परस्पर मोबाइल नंबर और पते का साझा

सायबर क्राइम विंग ने 8 लाख 14 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

Image
  ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की सायबर क्राइम विंग ने 8 लाख 14 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया ।पुलिस  ने   अपील  की  कि    फोन पर किसी भी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई अनजान लिंक पर क्लिक न करे और फोन पर बैक से सबंधित कोई भी जानकारी व ओटीपी शेयर न करें।   पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  राजेश सिंह चंदेल,भापुसे को एक आवेदिका ने शिकायती आवेदन पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक्सिस बैक का कर्मचारी बनकर लिंक भेजकर व ओटीपी पूछकर 8 लाख 14 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गई है। उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने क्राइम ब्रांच ग्वालियर की सायबर क्राइम विंग से सायबर क्राइम करने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।  थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार द्वारा उक्त शिकायत पर से थाना क्राइम ब्रांच में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि उक्त अपराध को ऑर्गनाइज तरीके से किया गया है तकनीकी जानकारी में प्राप्त हुआ कि फरियादी के खाते से निकले रुपये एक खाते से दूसरे

लव धोखा और गैंग रैप-जिस प्रेमी पर विश्वास उसी ने धोखे से उसका जीवन बर्बाद कर नर्क बनाया

Image
  ग्वालियर।शहर के लव धोखा और गैंग रैप  का मामला सामने आया है ।ये मामला पिछोर निवासी 22 वर्षीय छात्रा का है। जिसे उसके पड़ोसी ने प्यार के नाम पर भोपाल ले जाकर  मैरिज की और गोला का मंदिर इलाके में उसके साथ आकर रहने लगा।फिर पीड़िता के पति और दोस्तों ने  उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने लगे।जब इसका  विरोध किया तो  उसे बेरहमी से पीटा जाता था। घर में बंधक बनाकर रखा गया। बड़ी मुश्किल से  पीड़िता वहां भागी  और पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने उसकी शिकायत पर गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।     पिछोर निवासी 22 वर्षीय छात्रा ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पड़ोसी उसने  धर्मेन्द्र शर्मा से उसकी  दोस्ती हुई जो प्यार में बदली। 15 अप्रैल 2023 को धर्मेन्द्र भोपाल लेजा कर आर्य समाज मंदिर में शादी की । शादी के बाद ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के स्थित प्रगति बिहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगा।वहा पति  धर्मेंद्र ने पीड़िता के साथ जानवारों  व्यवहार करना शुरू किया जिसका विरोध करने पर उसकी मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं फिर 

दिवालिया घोषित केएस ऑयल मिल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस, घर, गोदाम और दूसरे सभी ठिकानों पर एक साथ छापा

Image
  मुरैना । दिवालिया घोषित मुरैना के  केएस ऑयल मिल पर ई डी का छापा पड़ा है।ई डी  के दो दर्जन अधिकारियों ने एक साथ मिल के मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस, घर, गोदाम और दूसरे सभी ठिकानों पर एक साथ  छापा मारा। मिल के कार्यालय, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, मालिक रमेश चंद्र गर्ग के ऑफिस और घर पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई है। सभी अधिकारी अंदर कार्रवाई  चली और  बाहर पुलिस का पहरा रहा । केएस ऑयल मिल के मालिक ने अपने आप को दिवालिया घोषित किया हुआ है। टीम सुबह चार बजे कार्रवाई के लिए पहुंची और घर को घेर लिया। हालांकि अभी इस कार्रवाई को लेकर न तो ईडी टीम के सदस्य बोल रहे हैं और न ही अन्य कोई जानकारी मिल रही है। इससे पहले अगस्त 2020 में भी इस  सीबीआई की टीम ने  केएस ऑयल्स की फैक्ट्री ,भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष रमेश गर्ग के घर और ऑफिस पर एक साथ छापा मारा था ।इस दौरान  सीबीआई अधिकारियों ने जरूरी दस्तावेज, बैंकों से लेन-देन और संपत्ति संबंधी कागजात जब्त कर लिए थे  । जिसमे जानकारी  मिली थी कि रमेशचंद्र गर्ग ने यूरोप की रोबो बैंक से 7.75 मिलियन डॉलर कर्ज लिया है। भारतीय बैंकों के भी करीब 3500

प्रदेश की तीसरी मेट्रो सिटी बनेगा जबलपुर

Image
जबलपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर शहर को हजारों करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दीं। उन्होंने कहा कि जबलपुर विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने 155 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये गये फ्लाई-ओवर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने जबलपुरवासियों के लिये विकास के नये द्वार खोलते हुए कहा कि जबलपुर शहर में 5 हजार करोड़ रूपये की लागत से 116 किलोमीटर के रिंग रोड निर्मित किये जायेंगे। जबलपुर में 1100 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाई-ओवर्स से शहर की तस्वीर बदल जायेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर को सौगातें देते हुए कहा कि यहाँ 450 करोड़ रूपये की लागत से एयरपोर्ट टर्मिनल, 300 करोड़ रूपये की लागत से रेल्वे स्टेशन, 200 करोड़ रूपये की लागत से टेक्नालॉजी सेंटर, 200 करोड़ रूपये की लागत से आई.टी. पार्क, 125 करोड़ रूपये की लागत से मदन महल टर्मिनल, 100 करोड़ रूपये की लागत से जियोलॉजिकल पार्क और 48 करोड़ रूपये की लागत से रियल साइंस सेंटर बनेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मदन महल के प्रस्तावित संग्रहालय में वीरांगना रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊँची

उपराष्ट्रपति 29 सितंबर को बिहार दौरे पर आएंगे

Image
    दिल्ली। उपराष्ट्रपति, श्री जगदीप धनखड़ 29 सितंबर को बिहार आयेंगे। उपराष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य में ये उनकी पहली यात्रा होगी। उपराष्ट्रपति, डॉ (श्रीमती) सुदेश धनखड़ के साथ, नालंदा विश्वविद्यालय का दौरा करेंगे, जहां वह छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ संवाद करेंगे। अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति गया का भी दौरा करेंगे।  *

आरईसी और पीएनबी ने अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये के अवसंरचना परियोजना ऋण के सह-वित्तपोषण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Image
  दिल्ली। एक कंसोर्टियम व्यवस्था के तहत विद्युत क्षेत्र और अवसंरचना व रसद (लॉजिस्टिक्स) क्षेत्र में परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण की संयुक्त रूप से संभावना तलाशने को लेकर  पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)  के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। आरईसी और पीएनबी अगले तीन वर्षों में 55 ,000 करोड़ रुपये ऋण के सह-वित्त पोषण के लिए एक-दूसरे के साथ जुड़ेंगे। आरईसी के कार्यकारी निदेशक (अवसंरचना और लॉजिस्टिक्स) श्री टी.एस.सी. बोस और पीएनबी के सीजीएम (कॉरपोरेट क्रेडिट शाखा) श्री राजीव ने आज यानी 26 सितंबर , 2023 को हरियाणा के गुरुग्राम में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आरईसी के निदेशक (वित्त) श्री अजय चौधरी, आरईसी के निदेशक (परियोजना) श्री वी.के. सिंह सहित आरईसी और पीएनबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  आरईसी लिमिटेड , विद्युत मंत्रालय के तहत एक महारत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (पीएसयू) है, जिसकी स्थापना साल 1969 में की गई थी। यह विद्युत क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक ऋण और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन (पारेषण), वितरण,

प्रदेश का पहला बायो-टेक्नोलॉजी पार्क जावद के आमलीभाट एवं बरखेड़ा में आकार लेगा : मंत्री श्री सखलेचा

Image
  नीमच । प्रदेश का पहला बायो-टेक्नोलॉजी पार्क नीमच जिले में जावद के आमलीभाट एवं बरखेड़ा गांव में आकार लेगा। हाल ही में मध्यप्रदेश केबिनेट ने इसे मंजूरी दी है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि लगभग 40 एकड़ भूमि में करीब 50 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह पार्क अनुसंधान के साथ विकास का एक बड़ा केन्द्र तो होगा ही उद्योगों के लिए तकनीकी हस्तांतरण से लाखों रोजगार सृजन का संवाहक भी होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र ही पार्क का भूमि-पूजन करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा ने पार्क को नीमच के साथ ही पूरे प्रदेश के उद्योगों,नव उद्यमियों आदि के लिए सौगात बताते हुए कहा कि पार्क की स्थापना भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की योजना में की जा रही है। संभवत: देश का यह 9वां पार्क शोध आधारित विकास की तकनीकी उपलब्ध करवाएगा।  पार्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य बायो-टेक्नालॉजी में नवीन अनुसंधान और विकास संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना है, जिसके लिये 8 उच्च-स्तरीय प्रायोगशाला स्थापित की जायेगी। इनमें फाइटोफार्मास्यूटिकल और ड्रग डिस्कवरी प्रयोगशाला,

केंद्रीय राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने 111 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपे

Image
दिल्ली। राष्ट्रव्यापी रोजगार मेले के हिस्से के रूप में ,   केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और श्रम और रोजगार राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने आज दीमापुर में आयोजित कार्यक्रम में  111   नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपे। अन्य  86   नियुक्ति पत्र ईमेल के माध्यम से वितरित किये गये। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन में तेजी लाने ,  स्वरोजगार को बढ़ावा देने और देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा ,  संगठित क्षेत्र में युवाओं के लिए अवसर प्रदान करने के अलावा ,  हम विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पहलों के माध्यम से असंगठित क्षेत्र में लगे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय मंत्री श्री तेली ने आगे कहा कि असंगठित क्षेत्र के कुल  29  करोड़ श्रमिकों को पहले ही ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जा चुका है ,  जो असंगठित क्षेत्र में लगे लोगों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर पैदा करना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। देश को आत्मनिर्भर बनाने और महिलाओं त