सानदं जीवन गौरव पुरस्कार श्री माधव परांजपे को


इन्दौर। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव श्री जयंत भिसे ने बताया कि सानंद न्यास द्वारा स्थापित 'सानंद जीवन गौरव पुरस्कार' इस वर्ष शिक्षा महर्षि गुरुवर्य श्री माधव परांजपे को दिया जाएगा । सानंद न्यास की ओर से दिये जाने वाले पुरस्कार का स्वरूप है- स्मृति चिन्ह, शॉल-श्रीफल, मानपत्र, रू. इक्यावन हजार । कार्यक्रम आगामी दिनांक 20  अगस्त 2023  रविवार को सायं. 5  बजे स्थानीय जाल सभागृह, इंदौर में होगा। 
सानंद न्यास द्वारा स्थापित सानंद जीवन गौरव पुरस्कार अब तक श्रीमती वसुधा ढवळीकर, सुश्री सुमनताई दांडेकर, श्री राजन देशमुख , सौ मेघना निरखीवाले, श्री अच्युत पोतदार, सुश्री भारती ठाकुर, श्री अशोक चितळे, सौ कल्पना झोकरकर, डॉ. एस. डी. मुल्ये, श्री नंदूभैया कुलकर्णी को दिए गए है।  
शिक्षण क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए इस वर्ष का 'सानंद जीवन गौरव पुरस्कार' 94 वर्षीय शिक्षा महर्षि गुरुवर्य श्री माधव परांजपे को दिया जाएगा।  
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में जन्मे श्री माधव परांजपे ने आसाम, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, नेपाल, व मध्यप्रदेश में व्याख्याता के रूप में 17 वर्ष तक कार्य किया।  
महाराष्ट्र, गुजरात व मध्यप्रदेश में प्रधानाध्यापक के रूप में 27 वर्ष कार्य किया।  श्री सत्यसांई विद्या विहार के अनेक शहरों में जैसे विजय नगर, भोपाल, रतलाम व इंदौर में सन 1995  से लेकर 2005 तक कार्य किया। आपने सत्यसांई विद्या विहार को अपनी कर्म भूमि मानकर शिक्षण क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किये। इंदौर में सत्यसांई विद्या विहार का आज जो स्थान शहर में हे वह श्री परांजपे सर के कड़ी मेहनत का नतीजा हैं ।
शिक्षण, बालविकास, सार्वजानिक व्यवस्था के काम, पालकत्व, मानव मूल्य, के अनेक कार्यक्रमों में सहभाग किया।    
सानंद न्यास द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए, अपने वैभवशाली परंपरा से नई पीढि को अवगत कराने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विविध स्पर्धाओं (गोष्ट सांगा प्रतियोगिता, समूहगीत स्पर्धा, नाट्यस्पर्धा ) का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह  सभी स्पर्धाएं सफलता की उंचाईयों को छूते हुए संपन्न हुई। विविध स्पर्धाओं में सभी की प्रस्तुतियां फिर वह दादा-दादी की गोष्ट सांगा प्रतियोगिता हो या बच्चों एवं युवाओं की समूहगीत स्पर्धा या शौकिया कलाकारों को प्रोत्साहन मिले ऐसी मंशा से आयोजित नाट्यस्पर्धा प्रशंसनीय रही।
सानंद मराठी नाट्यस्पर्धा विजेता स्पर्धकों को पुरस्कार के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सीने स्टार श्री अच्युत पोतदार द्वारा प्रायोजित प्रथम पुरस्कार पु. ल. देशपांडे स्मरणार्थ रु. ५००००/- द्वितीय पुरस्कार पं. सत्यदेव दुबे स्मरणार्थ रु. ३०,०००/- तथा तृतीय पुरस्कार बाबा डिके स्मरणार्थ रु. २०,०००/- नगद तथा सर्वोत्कृष्ट अभिनेता, अभिनेत्री व दिग्दर्शक के लिये डॉ. श्रीराम लागू एवं श्रीमती सुलभा देशपांडे स्मरणार्थ एवं श्रीमती विजया मेहता पुरस्कार रु. ५,०००/- नगद एवं विजेता दल को स्मृतिचिह्न साथ ही सर्वोत्कृष्ट दिग्दर्शन, अभिनेता, सहायक अभिनेता, अभिनेत्री, सहायक अभिनेत्री, प्रकाश योजना, ध्वनि संकलन, रंगभूषा, वेशभूषा एवं नेपथ्य आदि नाटक की सभी विधाओं में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार स्वरूप स्वर्णपदक, रजतपदक तथा सहभागिता के लिये सभी कलाकारों को प्रमाणपत्र दिये जायेंगें। इसी अवसर पर प्रेक्षकों की सहभागिता बढ़ाने के दृष्टि से गठित 'सानंद नाट्यवेध' समूह में शामिल दर्शकों में से विजयी लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण अवसर पर 'सानंद समूहगीत स्पर्धा' एवं 'सानंद गोष्ट सांगा प्रतियोगिता' के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। सानंद न्यास के श्री कुटुंबळे एवं श्री भिसे ने बताया कि आगामी दिनांक 20   अगस्त 2023  रविवार को कार्यक्रम सायं. 5  बजे स्थानीय जाल सभागृह में आयोजित किया गया है।