एनसीसी शिविर के पांचवे दिन कैडेट्स ने सीखीं “गार्ड ऑफ ऑनर” की बारीकियाँ

 


ग्वालियर / सफल जीवन के लिये अनुशासन का विशेष महत्व होता है।  इसी भाव के साथ प्रशिक्षण के जरिए एनसीसी कैडेट्स में एकता और अनुशासन की नीव डाली जाती है। इस कड़ी में ग्वालियर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवे दिन एनसीसी कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर की बारीकियाँ सिखाई गईं। 

एनसीसी ग्वालियर 8 एमपी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर का 30 जुलाई को पांचवा दिन था। जिसमे कैडेट्स को उनके ड्रिल के कौशल पर परखा गया। प्रतिदिन की तरह इस दिन की शुरुआत भी पीटी और योग से कराई गई, जिसे प्रभारी एस एम  सूबेदार संतोष कुमार व बी एच एम सतवीर के द्वारा कराया गया। 

हवलदार सुखचेन और हवलदार नरेंद्र के नेतृत्व में ड्रिल के कौशल के साथ साथ कैडेट्स को बाजू शस्त्र, सलामी शस्त्र, सैल्यूट, एक से चौदह कदम का प्रशिक्षण दिया गया। ड्रिल में पूर्ण रूप से तैयार कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयनित किया जा रहा है। 

ड्रिल और स्वल्पाहार के बाद कैडेट्स को ट्रेनिग जे सी ओ सूबेदार ईश्वर राव द्वारा फील्ड क्राफ्ट के अंतर्गत कैमोफ्लाज और कंसीलमेंट के गुण सिखाए गए। साथ ही नायब सूबेदार पी के सुम के नेतृत्व में कैडेट्स को फायरिंग रेंज पर फायरिंग का अनुभव कराया गया। 


दिन के अंत में एनसीसी अधिकारियों, लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली, केयर टेकर विनोद सिंह बाघेला और केयर टेकर वेद प्रकाश राजावत ने कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी दी और कैडेट्स का अलग अलग ग्रुप बनाकर इस विषय को विस्तार से समझाया। 

यह शिविर 26 जुलाई से 4 अगस्त तक कमान अधिकारी कर्नल आर एस लेहल, सेना मेडल और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल लोकेश देव के निर्देशन में सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा