महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी गीतांजलि शर्मा 1 एवं 2 अगस्त को इंदौर प्रवास पर,सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं विकास को गति देने के उद्देश्य से होंगे कार्यक्रम

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी 1 एवं 2 अगस्त को इंदौर मे प्रवासी के रूप में पहुंचेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस दौरान स्थानीय समस्याओं, सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पार्टी एवं महिला मोर्चा के समस्त पदाधिकारी बहनें उपस्थित रहेंगी। 
भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रवास के प्रथम दिन 1 अगस्त को धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों, स्थानीय कॉलेज में जाकर नवमतदाताओं से बातचीत करेंगी। साथ ही आशा, आंगनवाड़ी सहायिका एवं उषा कार्यकर्ताओं की बैठक, महिला कार्यकर्ता के निवास पर दोपहर भोजन, महिला लाभार्थी सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन, कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक एवं कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन का कार्यक्रम भी होगा। 
उन्होंने बताया कि प्रवास के दूसरे दिन 2 अगस्त को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्राप्त सरकारी अस्पताल, स्कूल अथवा कॉलेज में जाना, जिला अधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक, एनजीओ, स्व-सहायता समूह एवं लाड़ली बहनों के साथ बैठक, मोर्चा कार्यकर्ताओं के घर पर दोपहर का भोजन, वरिष्ठ के पार्टी नेताओं मोर्चा कार्यकर्ताओं, विभिन्न क्षेत्रों की प्रभावशाली महिलाओं, ट्रांसजेंडर्स के साथ बैठक, सार्वजनिक स्थानों पर जी-20 से संबंधित गतिविधियां से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं चर्चा करेंगी। वहीं इस दौरान श्रीअन्न मिलेट कार्यक्रम का भी आयोजन होगा, जिसमें पदाधिकारी मोटे अनाज के महत्व को बताने के साथ ही इसके अधिक उपयोग करने पर जोर देंगी। 

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी