Posts

Showing posts from July, 2023

महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी गीतांजलि शर्मा 1 एवं 2 अगस्त को इंदौर प्रवास पर,सरकार की जनहितैषी योजनाओं एवं विकास को गति देने के उद्देश्य से होंगे कार्यक्रम

Image
इंदौर । भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय पदाधिकारी 1 एवं 2 अगस्त को इंदौर मे प्रवासी के रूप में पहुंचेंगी और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस दौरान स्थानीय समस्याओं, सरकार की जनहितैषी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित करने एवं राज्य के विकास को गति देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पार्टी एवं महिला मोर्चा के समस्त पदाधिकारी बहनें उपस्थित रहेंगी।  भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे एवं महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमती शैलजा मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रवास के प्रथम दिन 1 अगस्त को धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले स्थानों, स्थानीय कॉलेज में जाकर नवमतदाताओं से बातचीत करेंगी। साथ ही आशा, आंगनवाड़ी सहायिका एवं उषा कार्यकर्ताओं की बैठक, महिला कार्यकर्ता के निवास पर दोपहर भोजन, महिला लाभार्थी सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन, कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तरीय बैठक एवं कार्यकर्ता के घर रात्रि भोजन का कार्यक्रम भी होगा।  उन्होंने बताया कि प्रवास के दूसरे दिन 2 अगस्त को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्र

मुरैना के डॉ. देवेंद्र तोमर बिहार के मुजफ्फरपुर में सम्मानित

Image
मुरैना । मुरैना में निवास कर रहे डॉक्टर देवेंद्र तोमर को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिये देश भर में सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में डॉक्टर देवेंद्र तोमर को बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में अंतरराष्ट्रीय काव्य हिंदुस्तान संस्था द्वारा नवयुवक समिति के सभागार में शाॅल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र तथा मानदेय सहित समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कवयित्री रेखा शर्मा, सचिव उत्तम कुमार, भोजपुरी महिला रचनाकार डॉ मधुबाला सिन्हा, फिल्म निर्माता डॉ सुनील दत्त  मिश्रा, कला निदेशक उषाकिरण,जेल अधीक्षक देवेंद्र कुमार ज्योति सिन्हा, प्रमोद नारायण मिश्रा, अंजली कुमार पाठक, सहित स्थानीय साहित्यकार पत्रकार बुद्धिजीवी गणमान्य नागरिक प्रथा देश भर से पधारे हुए सौ से अधिक साहित्यकार मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ शारदे की पूजा अर्चना के बाद डॉ देवेंद्र तोमर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ मधुबाला सिन्हा ने कहा कि डॉ देवेंद्र तोमर मुरैना मध्यप्रदेश ही नहीं देश के स्थापित रचनाकार हैं। आपके दस मौलिक गीत संग्रह प्रकाशित हो चुके ह

सेमीकॉनइंडिया 2023 सम्‍मेलन के अंतिम दिन विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि भारत एक विश्वसनीय वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण भागीदार के रूप में उभर रहा है

Image
 दिल्ली (पूजा भट्ट )। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने तीन दिवसीय सेमीकॉनइंडिया 2023 सम्‍मेलन के अंतिम दिन अपने संबोधन में महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों में भारत की भूमिका तथा इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र,  विशेष रूप से सेमीकंडक्टर्स में राष्ट्र के विकास के महत्व पर जोर दिया गया। उन्होंने एक विश्वसनीय वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण भागीदार के रूप में भारत की बढ़ती उपस्थिति पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में   अमरीका ,  जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और समान विचारधारा वाले अन्य देशों के साथ आगामी अवसरों का सृजन बहुत महत्वपूर्ण है। तीन दिवसीय सेमीकॉनइंडिया 2023 सम्मेलन के अंतिम दिन उद्योग ,  स्टार्ट-अप ,  शिक्षा जगत और सरकार सहित विविध प्रतिभागियों ने भाग लिया। व्यावहारिक सत्रों और सार्थक वार्ताओं में सेमीकंडक्टर विनिर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं और एक मजबूत ,  लचीला तथा स्‍थायी सेमीकंडक्टर इकोसिस्‍टम का विकास सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के महत्व को दर्शाया गया है। भारत "वसुधैव कुटुंबकम" या "एक पृथ्वी ,  एक परिवार ,  एक भविष्य&quo

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के मोबाइल एप्लिकेशन का किया शुभारंभ

Image
 दिल्ली। प्रधानमंत्री ने एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया। इस मौके पर ,   केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के प्रतीक चिन्ह (लोगो) ,  नारा (स्लोगन)-जन जन साक्षर और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए, श्री प्रधान ने कहा कि उल्लास   मोबाइल एप्लिकेशन बुनियादी साक्षरता को व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उपयोगकर्ता के अनुकूल एवं संवादात्मक विशेषता वाला यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस, दोनों पर उपलब्ध है और एनसीईआरटी के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विविध शिक्षण संसाधनों में संलग्न होने हेतु शिक्षार्थियों के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि उल्लास   ऐप का उपयोग स्व-पंजीकरण या सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवकों के पंजीकरण के लिए किया जा सक

सरकार ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है: केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा

Image
 दिल्ली। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल की पहली वर्षगांठ और अखिल भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा संघों (एआईआरईए) के स्थापना दिवस में भाग लिया और संबोधित किया। इस कार्यक्रम को भारत के नवीकरणीय ऊर्जा महोत्सव के रूप में मनाया गया, जो ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता प्राप्त करने हेतु देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और बिजली मंत्री श्री सुदीन धवलीकर भी उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए, केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने सभी नागरिकों को ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार के अटल समर्पण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सीओपी 2015 सम्मेलन में घोषित किया गया वर्ष 2022 तक भारत का 175 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा (जीवाश्म ईंधन) प्राप्ति का दूरदर्शी लक्ष्य निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही पूरा कर लिया गया था जिसे वैश्विक समुदाय द्वारा सम्मानित भी किया गया था। श्री भगवंत खुबा ने कहा, इस सफलता के आधार पर, सीओपी 26 सम्मेलन म

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के पंचायत राज संस्थान (पीआरआई) प्रतिनिधियों, पंचों, सरपंचों, भाजपा पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर भोज पर दो घंटे की बैठक आयोजित की

Image
  दिल्ली।उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल और एशिया की सबसे लंबी अत्याधुनिक सड़क सुरंग स्थित हैं जो राष्ट्रीय स्तर की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल हैं जो श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पिछले 9 वर्षों के दौरान इस निर्वाचन क्षेत्र में शुरू हुई हैं।यह बात आज केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के पीआरआई प्रतिनिधियों, पंचों, सरपंचों, भाजपा पदाधिकारियों और अन्य कार्यकर्ताओं के लिए दोपहर भोज पर आयोजित दो घंटे की बैठक के दौरान कही। यह बैठक नियमित रुप से आयोजित होने वाले फीडबैक सत्रों का एक हिस्सा थी जिन्हें   डॉ. जितेन्द्र सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित रूप से आयोजित करते रहे हैं। आज की बैठक में जिन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया गया उनमें डोडा, बशोली, बिलावर, कठुआ और रामबन शामिल हैं। डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले 9 वर्षों के दौरान उधम

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय - रांची में बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Image
दिल्ली। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय  ने  रांची के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड के सभागार में बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर एक दिवसीय क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें हिस्सा लेने वाले चार राज्यों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड एवं ओडिशा शामिल थे। संगोष्ठी में बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी), किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी), ग्राम बाल संरक्षण समिति (वीसीपीसी) के सदस्यों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम बाल संरक्षण, बाल सुरक्षा और बाल कल्याण मुद्दों के बारे में जागरूकता और पहुंच बढ़ाने के लिए देश भर में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय संगोष्ठियों की श्रृंखला का हिस्सा है। संगोष्ठी को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेन्द्रभाई, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो, महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव श्री संजीव कुमार चड्ढा ने संबोधित किया। इस मौके पर झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम, निय

राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस रवाना

Image
  भोपाल।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने राजभवन से अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के विद्यार्थियों की बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विश्व बैंक और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वित्तीय सहयोग से संचालित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के संस्थान विकास कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के 18 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इनमें से 8 विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया में और 10 विद्यार्थी फिलीपींस के उच्च कृषि शिक्षा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, विद्यार्थियों के माता-पिता, पालक, कुलपति डॉ अरविन्द कुमार शुक्ला एवं प्राध्यापक मौजूद थे। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने विद्यार्थियों और पालकों से चर्चा की। छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। माता-पिता से सतत संवाद करते रहने के लिए कहा। पालकों को बच्चों का निरंतर उत्साह वर्धन करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। राज्यपाल को विश्वविद्यालय की शोध गतिविधियों की जानकारी दी गई। श्री अन्न अथवा मिलेट्स की विभिन्न

भोपाल का गो-काष्ठ अन्य राज्यों का भी बचा रहा वन एवं पर्यावरण, देश में मशहूर हो रहा है भोपाल का गो-काष्ठ मॉडल

Image
  भोपाल।पृथ्वी पर प्राणी मात्र के अस्तित्व के आधार जंगल और स्वच्छ पर्यावरण को बचाने की एक अनूठी अलख जगी है, मध्यप्रदेश के भोपाल से। गो-काष्ठ मेन ऑफ इंडिया कहे जाने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. योगेन्द्र कुमार सक्सेना द्वारा 5 साल पहले भोपाल में शुरू की गई मुहीम से अब तक 5 लाख 10 हजार क्विंटल लकड़ी और तकरीबन 3400 एकड़ का वन क्षेत्र बच सका है। वहीं गोबर के आय परक होने से गो-शालाओं में बेसहारा, वृद्ध और अनुपयोगी गायों की पूछ-परख बढ़ गई है। शव दहन, होलिका दहन, औद्योगिक बायलर, होटल के तंदूर एवं अलाव आदि में लकड़ी का स्थान गो-काष्ठ लेने लगा है। डॉ. सक्सेना ने बताया कि गो-काष्ठ के जलने से 24.80 प्रतिशत कार्बन डाई ऑक्साइन का उत्सर्जन कम होता है। नमी कम होने के कारण गो-काष्ठ जल्दी जल जाता है और आम की लकड़ी देर तक जलती रहती है। सामान्य लकड़ी से शव दहन को 8 से 9 घंटे लगते हैं, जबकि गो-काष्ठ से यह प्रक्रिया 4-5 घंटे में पूरी हो जाती है। सामान्य लकड़ी की खपत 4 से 5 क्विंटल के विरूद्ध गो-काष्ठ केवल ढ़ाई से 3 क्विंटल ही लगता है। हिन्दु मान्यता के अनुसार यह पवित्र होने के साथ सस्ता भी पड़ता है।

राज्य औषधीय पादप बोर्ड प्रदेश में औषधीय खेती को दे रहा बढ़ावा

Image
 भोपाल। राज्य औषधीय पादप बोर्ड प्रदेश में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास कर रहा है। बोर्ड आयुष विभाग के अंतर्गत संचालित हो रहा है। बोर्ड ने ऐसे प्रयास किये हैं कि किसान परंपरागत खेती के साथ औषधीय पौधों की खेती की ओर अग्रसर हों और फसल विविधता का लाभ प्राप्त करें। इससे किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। राज्य औषधीय पादप बोर्ड औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के साथ उनके वैज्ञानिक तरीके से भंडारण, विपरण और प्र-संस्करण के लिये निजी क्षेत्र की आयुष औषधियों की कंपनी के साथ एमओयू करने के प्रयास भी कर रहा है। प्रदेश में आयुष औषधियों के अनुसंधान के लिये भी बोर्ड द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।

एनसीसी शिविर के पांचवे दिन कैडेट्स ने सीखीं “गार्ड ऑफ ऑनर” की बारीकियाँ

Image
  ग्वालियर / सफल जीवन के लिये अनुशासन का विशेष महत्व होता है।  इसी भाव के साथ प्रशिक्षण के जरिए एनसीसी कैडेट्स में एकता और अनुशासन की नीव डाली जाती है। इस कड़ी में ग्वालियर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के पाँचवे दिन एनसीसी कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर की बारीकियाँ सिखाई गईं।  एनसीसी ग्वालियर 8 एमपी बटालियन के प्रशिक्षण शिविर का 30 जुलाई को पांचवा दिन था। जिसमे कैडेट्स को उनके ड्रिल के कौशल पर परखा गया। प्रतिदिन की तरह इस दिन की शुरुआत भी पीटी और योग से कराई गई, जिसे प्रभारी एस एम  सूबेदार संतोष कुमार व बी एच एम सतवीर के द्वारा कराया गया।  हवलदार सुखचेन और हवलदार नरेंद्र के नेतृत्व में ड्रिल के कौशल के साथ साथ कैडेट्स को बाजू शस्त्र, सलामी शस्त्र, सैल्यूट, एक से चौदह कदम का प्रशिक्षण दिया गया। ड्रिल में पूर्ण रूप से तैयार कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए चयनित किया जा रहा है।  ड्रिल और स्वल्पाहार के बाद कैडेट्स को ट्रेनिग जे सी ओ सूबेदार ईश्वर राव द्वारा फील्ड क्राफ्ट के अंतर्गत कैमोफ्लाज और कंसीलमेंट के गुण सिखाए गए। साथ ही नायब सूबेदार पी के सुम के नेतृत्व में कैडेट्स को फ

जिले के 7 पटवारी निलंबित ,अपने हितों के लिए राजनैतिक दबाब डलवाना पड़ा भारी ,कलेक्टर श्री सिंह ने जारी किए अलग-अलग निलंबन आदेश

Image
ग्वालियर । स्थानांतरण एवं अपने अन्य हितों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनैतिक और अन्य प्रकार का प्रभाव डलवाने की जुर्रत करना जिले के 7 पटवारियों को भारी पड़ा है । कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इन पटवारियों को निलंबित कर दिया है ।  कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर श्री सिंह ने सिविल सेवा आचरण के नियम - 21 के प्रावधानों के आधार पर इन पटवारियों को निलंबित किया है । निलंबन से पहले सभी पटवारियों को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे गए थे । कारण बताओ नोटिस के जवाब समाधानकारक न होने पर यह कार्रवाई की गई है । जिन पटवारियों को निलंबित किया गया है उनमें राकेश कुमार रैपुरिया पटवारी तहसील चीनौर,  जितेन्द्र यादव पटवारी तहसील घाटीगाँव, रिषभ जैन पटवारी तहसील डबरा, जयप्रकाश शर्मा पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा), हिमांशु यादव पटवारी तहसील डबरा, श्रीमती राखी चौरसिया पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा) एंव  अतुल सिंह पटवारी तहसील चीनौर (वर्तमान ग्वालियर) शामिल हैं ।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदौर में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन से किया चुनाव का शंखनाद

Image
इंदौर।अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इंदौर स्थित कनकेश्वरी गरबा मैदान में संभागीय बूथ अध्यक्ष  को संबोधित करते हुए चुनाव का शंख नाद किया।श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 वर्षो तक धारा 370 को बच्चे की तरह पाल कर रखा और  नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने उसे समाप्त करने का निर्णय लिया। स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी द्वारा बूथ टोली की संरचना का प्रारंभ किया गया था जिस के कारण हर बूथ पर , हर गांव में मध्य प्रदेश में भाजपा इतनी मज़बूत दिखाई देती है।         कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मां अहिल्या बाई ,कुशाभाऊ ठाकरे , एवम राजमाता जी को याद कर उन्हें प्रणाम किया उसके पश्चात अपने उद्बोधन की शुरुआत की उन्होंने कहा कि चुनाव की शुरुआत हो रही है और भारत माता के जयघोष के साथ प्रचण्ड बहुमत का संकल्प दिलाया।श्री शाह ने कहा कि मैं कार्यकर्ताओ से आह्वान करने आया हूं , मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव की शुरुआत होने जा रही है, प्राथमिक रूप से मध्य प्रदेश के मालवा से चुनाव का शंखनाद हो रहा है।श्री शाह ने कहा कि केंद्र में मोदी ज