जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति पहुंचे कला प्रदर्शनी में
ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बैजाताल स्थित कला दीर्घा में रंग शिल्प कला प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज सांय जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अविनाश तिवारी ने अपनी पत्नी सहित पहुंचकर कलाकृतियों का अवलोकन किया तथा कलाकारों से बातचीत कर यथासंभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि जीवाजी विश्वविद्यालय जयपुर आर्ट सम्मिट के अंतरराष्ट्रीय कला समारोह की भी मेजबानी कर चुका है। उनके इस तरह आ जाने से कलाकार खुश थे । कला प्रदर्शनी में आज उद्भव कला उत्सव के आयोजक डॉ केशव पांडे ,श्री दीपक तोमर अन्य साथियों के साथ पधारे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। नगर के कला मर्मज्ञ आईटीएम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्री जयंत तोमर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉमेंटेटर श्री नवीन श्रीवास्तव सहित नगर के नामचीन साहित्यकार तथा संभावनाशील युवा कलाकारों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस कला प्रदर्शनी का आयोजन स्मार्ट सिटी ग्वालियर तथा रंग शिल्प समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है । प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकन के लिए प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी । प्रदर्शनी का समापन 1 जुलाई की संध्या को होगा ।