पत्रकारिता के छात्रों ने सीखीं नेचर-हेरिटेज फोटोग्राफी की बारिकियाँ


ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में सिग्निफ़िकेंस अव फ़ोटोग्राफ़ी इन जर्नलिज़म विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने हेरिटेज, नेचर एवं रिफलेक्शन फ़ोटोग्राफ़ी करने की कला सीखी। कार्यशाला के प्रतिभागियों को केमरा एंगल, लेंस की उपयोगिता, शटर स्पीड जैसे विषयों की जानकारी प्रदान की गयी।फ़ोटोग्राफ़ी का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों ने एतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थल का  भ्रमण कर फ़ोटोग्राफ़ खींचे। इसके साथ छात्रों ने मोतीमहल म्यूजीयम का भी भ्रमण किया। 
       कार्यशाला के दूसरे दिन वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट रविंद्र उपाध्याय ने मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी की कला और इसके पत्रकारिता में इस्तेमाल के विषय में जानकारियाँ दीं। उन्होंने फ़ोटो जर्नलिस्ट के सामने आने वाली चुनोतियों का ज़िक्र किया। कार्यशाला के समापन सत्र में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एस एन महापात्रा ने फ़ोटोग्राफ़ी में वाइड एंगल, डेप्थ ओफ़ फ़ील्ड, ज़ूम लेंस का प्रयोग सम्बन्धी जानकरियाँ छत्रों को दीं।उन्होंने कहा जिन छत्रों के फ़ोटो एक्स्पर्ट द्वारा चयनित किए जायँगे उन्हें वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी डे को प्राइज़ प्रदान की जायगी। इस अवसर पर पत्रकारिता शिक्षक डॉ भुवनेश सिंह, डॉ श्याम पाठक, विजय धाकड, पुष्पेंद्र तोमर, डॉ सतेन्द्र नागाइच, अनिल झा, निरंजन कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा