जेयू: विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में 50 नकल प्रकरण बनाए,उड़नदस्ता ने पकड़े नकलची

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में 50 नकलची पकड़े गए। सबसे पहला दल कुलपति के नेतृत्व में भिंड गया। कुलपति को देखते ही परीक्षा सेंटरों पर हड़कंप मच गया। इस परीक्षा में नकल न हो इसके लिए उड़नदस्ते तैनात किए गए।खास बात यह है कि एक ही दिन में दो पालियों में हुई परीक्षा में 50 नकल प्रकरण बनाए गए है। 
     कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी का विशेष उड़नदस्ता आज सुबह भिंड के परीक्षा केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करने करने पहुंचा।कुलपति के दस्ते ने सेंटरों पर छापा मारा। इस दौरान कुलपति के दस्ते ने अलग-अलग सेंटरों पर करीब एक दर्जन नकलची परीक्षार्थियों को पर्चियों और सीरिजों के साथ रंगेहाथ पकड़ा।कुलपति ने छात्रों को नकल से बचने की नसीहत दी। 
    पीआरओ डॉ. विमलेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि  केएस कॉलेज मुरैना में 01, नाथूराम कॉलेज भिंड में 01,व्हीआरजी कॉलेज मुरार में 01,एसआरडी कॉलेज मुरैना में 03, इंदरगढ़ में 20, पीजी कॉलेज दतिया में 06, भिंड लोकल टीम ने 06,वृंदासहाय कॉलेज ड़बरा में 04 नकलची पकड़े। दूसरी पाली मै आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में चार, ए एस डिग्री कॉलेज में दो नकलचियों को पकड़ने के लिए जेयू के दल अलग अलग रवाना हुए जिसमें कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी का दल भी शामिल था।
  

Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी